 
                        
        4 शराब विक्रेता गिरफ्तार, होली पे अवैध शराब की बढ़ गयी बिक्री
 
            
                
अरियरी
शेखपुरा अरियरी प्रखंड के वरूणी गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर तीन शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया।


इस संबंध में शिवेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जिसमे रविंद्र कुमार के पास 18 लीटर, आरती देवी के पास चार लीटर, बुद्धा चौधरी के पास 5 लीटर से चुलाई शराब बरामद किया गया है ।
उधर मोहाली पुलिस ने अफरडीह गांव से विनोद चौधरी को 5 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए तीनों को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। उधर बताना जरूरी है कि होली त्यौहार को लेकर गांव-गांव भारी संख्या में देसी और विदेशी शराब का जमावड़ा कर लिया गया है। इसकी भारी पैमाने पर बिक्री कई गांव में देखी जाती है। शहरों में भी विदेशी शराब की घरेलू आपूर्ति धड़ल्ले से हो रही है । शाम ढलते ही बाइक सवार अथवा पैदल किशोर अथवा छोटे-छोटे बच्चे विदेशी शराब की आपूर्ति में संलिप्त पाए जाते हैं।

 
                                
                                
                                                

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            