• Friday, 22 November 2024
अक्षय कुमार के फिल्म के तर्ज पर इनकम टैक्स अधिकारी बने लुटेरों ने 35 लाख लूटे

अक्षय कुमार के फिल्म के तर्ज पर इनकम टैक्स अधिकारी बने लुटेरों ने 35 लाख लूटे

DSKSITI - Small

अक्षय कुमार के फिल्म के तर्ज पर इनकम टैक्स अधिकारी बने लुटेरों ने 35 लाख लूटे

लखीसराय

बिहार के लखीसराय जिले में अक्षय कुमार अनुपम खेर सहित कई सितारों के द्वारा बनाई गई स्पेशल 26 फिल्म के तर्ज पर ही एक लूट कांड को अंजाम दिया गया। यह लूट कांड लखीसराय के कवैया थाना अंतर्गत न्यू कोर्ट एरिया में अंजाम दिया गया। यहां बालू ठेकेदार संजय सिंह के घर में फिल्मी स्टाइल में इस लूट कांड को अंजाम दिया गया है। संजय सिंह शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के करकी गांव के निवासी हैं और लखीसराय में ही बालू का कारोबार करते हैं।

फिल्मी स्टाइल में लूट कांड को दिया अंजाम

इस लूट कांड को पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया है। इस लूट कांड में महिला भी शामिल है। स्कॉर्पियो से इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लोग आए हैं। स्पेशल 26 फिल्म में इसी तरह की घटना घटी थी। जहां कारोबारियों से इनकम टैक्स अधिकारी बन करके अक्षय कुमार, अनुपम खेर सहित महिला भी शामिल होती थी और लूट कांड को अंजाम दिया जाता था। ठीक फिल्म के ही अंदाज में इस लूट कांड को अंजाम दिया गया है । जिसमें ₹25 लाख नगदी 10 लाख रुपए के जेवर लूट लिए गए हैं।

संजय सिंह की पत्नी घर पर थी मौजूद

संजय सिंह की पत्नी ने बताया कि वह घर पर मौजूद थी। तभी अचानक कई लोग घर में प्रवेश कर गए और इनकम टैक्स अधिकारी बताने लगे। कभी हथियार खोजने लगे तो कभी फाइल खोजने लगे। इसी बीच चुपके से उनके द्वारा पति को सूचना दे दी गई। पति आये तो उनको भी बांध कर बैठा लिया गया। सभी का मोबाइल ले लिया गया और अलमीरा तोड़कर 2500000 रुपए लूट लिए 1000000 रुपए के जेवर भी लूट लिए। संजय सिंह ने बताया कि सभी लोग इनकम टैक्स अधिकारी बता रहे थे और लखीसराय इनकम टैक्स ऑफिस आने की बात कह रहे थे। बताया कि शनिवार और रविवार में बालू बिक्री का पैसा रखे हुए थे।

DSKSITI - Large

सीसीटीवी में कैद हुआ वारदात

सारी वारदात ससीसीटीवी में कैद है। घर में लगे सीसीटीवी में वारदात कैद हुई। जिसमें स्कॉर्पियो पर सवार तीन पुरुष और 2 महिला उतरती है। सभी लोग मास्क लगाए हुए हैं। और घर में प्रवेश करते देखे गए हैं। इस हत्याकांड के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और कांड के उद्भेदन में लग गई है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From