
शेखपुरा में सड़क लूटकांड का खुलासा, लखीसराय के दो बदमाश गिरफ्तार

शेखपुरा में सड़क लूटकांड का खुलासा, लखीसराय के दो बदमाश गिरफ्तार
शेखपुरा
जिले के सिरारी थाना क्षेत्र में 14 मई की रात हुए सड़क लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लखीसराय जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रविवार को प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त भासो राम और संजय राम, लखीसराय जिले के अमहरा थाना अंतर्गत मोरमा गांव के निवासी हैं। दोनों के पास से लूट के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
घटना उस समय हुई थी जब लखीसराय के कछियाना गांव निवासी विक्रम कुमार शेखपुरा के महसार गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में सोमा नदी पुल के पास बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ₹90,000 नकद तथा गले में पहना हुआ सोने का लॉकेट लूट लिया।

एएसपी ने बताया कि इस मामले में सिरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और जांच में यह बात सामने आई कि वारदात को अंजाम देने वाले भी लखीसराय जिले के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की और फिर दबिश देकर उन्हें पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, इस लूट में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!