• Monday, 01 September 2025
रामाधुनि के लिए कलश यात्रा

रामाधुनि के लिए कलश यात्रा

stmarysbarbigha.edu.in/

अरियरी।

अरियरी- प्रखंड के बेलछी गाँव मे चौबीस घंटे के लिए रामाधुनि का आयोजन किया गया । ये रामाधुनि गाँव के कुंअर स्थान में किया गया । इसी के लेकर 101 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया । ढोल- बाजे के साथ माथे पर कलश लेकर डेढ़ किलोमीटर चल कर हुसैनाबाद तालाब से कन्याओं ने जल भारी ।

इस बाबत ग्रामीणों में ललन पासवान,गणेश पासवान, गरीबन पासवान,राजेश ,लूटन ने बताया कि पानी के लिए हम सभी ग्रामीणों ने 24 घंटे के लिए रामाधुनि का आयोजन किया गया है । यज्ञ स्थलों को आधुनिक लाइटों से सजाया गया इस रामाधुनि को लेकर ग्रामीणों में धर्म के प्रति खुशी देखी गयी ।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like