
पारा मेडिकल की छात्रा को पास कराने के नाम पर गंदा काम में आक्रोश मार्च

पारा मेडिकल की छात्रा को पास कराने के नाम पर गंदा काम में आक्रोश मार्च
शेखपुरा
शेखपुरा में पारा मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला। सोमवार किस पारा मेडिकल कॉलेज से प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने आक्रोश मार्च निकालकर जमकर नारेबाजी की। सभी छात्रों ने एक स्वर से पावापुरी मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रा को अधिक नंबर देने के बहाने छेड़खानी करने का आरोप लगे डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">शेखपुरा में सोमवार किस पारा मेडिकल कॉलेज से प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला। सभी छात्रों ने एक स्वर से पावापुरी मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रा को अधिक नंबर देने के बहाने छेड़खानी करने का आरोप लगे डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। <a href="https://t.co/rJkuutVVQL">pic.twitter.com/rJkuutVVQL</a></p>— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) <a href="https://twitter.com/snews_live/status/1734202812169629835?ref_src=twsrc%5Etfw">December 11, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

इस मामले में आंदोलनकारी छात्रों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। छात्रों ने बताया कि छात्रा का हाथ पकड़ कर छेड़खानी करने वाले डॉक्टर विजेंद्र प्रसाद को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है। मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ इस तरह का हरकत करना अमानवीय है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के इस युग में बेटियों को इस तरह से शोषण नहीं किया जा सकता।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!