पांच दिनों से लापता है प्रिंस: गुस्साए ग्रामीणों ने किया रोड जाम
पांच दिनों से लापता है प्रिंस: गुस्साए ग्रामीणों ने किया रोड जाम
शेखपुरा
शेखपुरा बरबीघा रोड को नेमदारगंज गांव के पास जाम कर दिया गया है। जाम की घटना गांव के पिंटू यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के 5 दिनों से लापता होने की वजह से किया गया है। प्रिंस शनिवार की शाम से ही लापता है।
इस संबंध में स्थानीय हथियावां थाना में भी एक सूचना दर्ज कराई गई है । जानकारी में बताया गया है कि पिंटू यादव का पुत्र प्रिंस कुमार (उम्र 12 वर्ष) शनिवार की शाम में गांव के ही रेलवे स्टेशन की तरफ टहलने के लिए गया उसके बाद घर लौटकर नहीं आया।
उसके लौट कर नहीं आने के बाद कई जगह है खोज किया गया परंतु उसका पता नहीं चला । अगले दिन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के द्वारा भी कई जगहों पर इसको लेकर खोजबीन की गई है।
बताया जाता है कि प्रिंस के गायब होने के बाद उसके पिता के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज कर ₹50000 की फिरौती भी मांगी गई है ।
उधर, पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी इस मामले में बच्चों की बरामद की सकुशल हो इसके लिए प्रयासरत हैं। बताया जाता है कि प्रिंस कुमार मोबाइल गेम खेलने में भी सम्मिलित रहता था। उसके गायब होने या अगवा होने में मोबाइल गेम खेलने की संभावना पर पुलिस काम कर रही है।
पुलिस इस मामले में कटिहार तक छापेमारी कर चुकी है। उधर, गुस्साए लोगों ने गुरुवार की सुबह में ही शेखपुरा बरबीघा रोड को जाम कर दिया है और बच्चे की सकुशल बरामद की की मांग कर रहे हैं। हालांकि घटना पर पुलिस की भी तैनाती कर दी गई है परंतु यह रोड पूरी तरह जाम हो गया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!