
लोक सभा चुनाव को लेकर जिला में तैयारी शुरु, यह मिला है टास्क

लोक सभा चुनाव को लेकर जिला में तैयारी शुरु, यह मिला है टास्क
शेखपुरा
गुरुवार को जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मतदान एक अनूठा जरिया है, जो जनता का अधिकार है। लोग मतदान के जरिए अपने प्रत्याशी को चुनते हैं। मतदान की प्रक्रिया की वजह से ही जनता खुद का शासक चुनते है और उनके माध्यम से वही शासन करते है। स्वतंत्र, भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराने का निदेश देते हुए अधिक से अधिक लोगो से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई ।
सेक्टर पदाधिकारियों को बरबीघा एवं शेखपुरा दोनों विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वालें सभी मतदान केंद्र पर जाकर विधि-व्यवस्था का संधारण करने का निदेश देते हुए जांच प्रतिवेदन से अवगत कराने को कहा गया है। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मतदान केंद्र पर सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, महिला/पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय रैम्प आदि की व्यवस्था का जयजा लेने तथा रूट चार्ट बनाने का निदेश दिया गया ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार का कोई समस्या न हो।

सभी मतदान केंद्र का मैपिंग भी करने का निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुये सौंपे गये निर्वाचन कर्त्तव्यों का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया एवं साथ ही वे न केवल राजनीतिक रूप से निष्पक्षता के साथ अपने कार्य करेंगे बल्कि लोगों के बीच उनकी कार्य निष्पक्षता परिलक्षित भी होनी चाहिए को भी ध्यान में रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता शेखपुरा, निर्वाचन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा-169 एवं निर्वाचन पदाधिकारी-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता शेखपुरा 170 बरबीघा विधान सभा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शाखा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी सेक्टर पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!