• Wednesday, 01 May 2024
शेखपुरा में पहले चरण के चुनाव की तैयारी पूरी, जिला प्रशासन मुस्तैद

शेखपुरा में पहले चरण के चुनाव की तैयारी पूरी, जिला प्रशासन मुस्तैद

DSKSITI - Small
शेखपुरा में पहले चरण के चुनाव की तैयारी पूरी, जिला प्रशासन मुस्तैद 
 
शेखपुरा
 

मंथन सभागार में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन  द्वारा  तैयारियों के संबंध जानकारी दी गई।     

 डीएम ने बताया कि  जिला प्रशासन 19 अप्रैल को होने वाले लोक सभा आम निर्वाचन के लिए पूरी तरह तैयार है।  क्रिटिकल मतदान केन्द्रों को चिन्हित करते हुए उन मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बलो के अतिरिक्त वेवकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
 
सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से संपूर्ण जिला को दो सुपर जोन, 12 जोन, 18 क्यू॰आर॰टी॰ एवं 69 सेक्टरों में विभक्त किया गया है। साथ ही लोक सभा निर्वाचन को लेकर अंतर्जिला/जिला के अंदर 09 चेक पोस्ट बनाये गये हैं। 
 
 
 मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं के अंतर्गत पर्याप्त पेयजल, दवाएं शेड, बिजली, रैंप, फर्नीचर, शौचालय, पी॰डब्लू॰डी॰ वोटरों के लिए वाॅलेंटियर एवं व्हील चेयर आदि की व्यवस्था की गई है। साथ ही भयंकर गर्मी एवं लू की संभावना को देखते हुए इससे संबंधित एडवाईजरी भी जारी करके सभी मतदाताओं को लू/हिट वेव से बचाव के लिए क्या करे ,क्या न करे के संबंध में जानकारी दी गई है।
 
DSKSITI - Large

 मतदान हेतु अधिसूचना जारी होने के पश्चात आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 06 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कुल 109 लोगों पर सी॰सी॰ए॰-3 के तहत कार्रवाई की गई है। निर्वाचन आयोग से जुड़े सी॰विजिल के माध्यम से कुल 05 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसका भी निष्पादन कर दिया गया है।
 
 
       
     
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From