• Saturday, 23 November 2024
बागेश्वर धाम वाले बाबा के स्वागत के गांव-गांव हो रही तैयारी

बागेश्वर धाम वाले बाबा के स्वागत के गांव-गांव हो रही तैयारी

DSKSITI - Small

बागेश्वर धाम वाले बाबा के स्वागत के गांव-गांव हो रही तैयारी 

 

बरबीघा, शेखपुरा 

 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर जहां राजनीति गर्म है वाही गांव गांव उनके स्वागत की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। राजद और भाजपा आमने-सामने है। तो आम लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा है।

 

 बरबीघा में इसको लेकर जबरदस्त तैयारी की जा रही है। बरबीघा में जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाकर बागेश्वर धाम वाले पीठाधीश के स्वागत समारोह और हनुमंत पाठ सुनने के लिए लोगों को नौबतपुर जाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। बरबीघा में कई जगह बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। जहां लोगों से हनुमंत कथा सुनने की अपील की जा रही है।

बरबीघा प्रखंड के पिछड़ी गांव निवासी राजशेखर ने नौबतपुर में कमान संभाल रखी है और उनके द्वारा रात दिन एक कर आयोजन को सफल बनाने मे मेहनत की जा रही है। उनके साथ पूर्व मुखिया पवन किशोरी इत्यादि की भी भागीदारी है।

 

DSKSITI - Large

 राजशेखर ने बताया कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के प्रवचन को सुनने के लिए लोगों में अपार उत्साह है। लोग बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी देंगे। इसकी पूरी तैयारी की गई है। बरबीघा से भी बड़ी संख्या में लोग नौबतपुर पहुंचकर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के प्रवचन को सुनेंगे । 

 

इसकी तैयारी की गई है। जगह-जगह प्रचार-प्रसार भी चलाया जा रहा है। उधर बरबीघा प्रखंड के ही तोयपर के पूर्व मुखिया एवं राजद नेता राजकुमार सिंह ने भी इसकी तैयारी की है और जगह-जगह बैनर लगाकर पंडित धीर्रेंद्र शास्त्री के समारोह में भाग लेने के लिए सभी से अपील की है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From