• Tuesday, 20 January 2026
गरीबों के सवालों को लेकर प्रखंड कार्यालय पे होगा प्रदर्शन

गरीबों के सवालों को लेकर प्रखंड कार्यालय पे होगा प्रदर्शन

Vikas

बरबीघा।

सीपीआई बिहार राज्य परिषद के आह्वान पर दिनांक 27 नवम्बर को जन समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन की तैयारी के लिए बरबीघा सीपीआई अंचल कमिटी की बैठक हरिगोविन्द यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई।

 

जिसमे अंचल कमिटी के वयोबृद्व नेेता बिरेन्द्र सिंह,छोटन सिंह,सीताराम ठाकुर,अर्जुन प्रसाद,माणिक चन्द यादव,छोटेजी ,अंचल सचिव का.धर्मराज कुमार सहित भाग लिए।

तैयारी के लिए सभी शाखाओं की बैठक कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, भुमिहीनो के आवास,पेय-जल,शिक्षा की वदहाली ,योजनाओं की बिफलता,योजनाओं में ब्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जायगा।


बैठक में राज्य एवम केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की गई। साथ ही एनडीए की सरकार को किसान व मजदूर विरोधी सरकार बताया।

DSKSITI - Large

आंदोलन को सफल बनाने हेतु चट्टानी एकता के साथ गांव गांव में जनसम्पर्क अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From