• Saturday, 23 November 2024
सहकारी बैंक के 12: 50 लाख लूट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सहकारी बैंक के 12: 50 लाख लूट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

DSKSITI - Small

सहकारी बैंक के 12: 50 लाख लूट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

शेखपुरा 

 

शेखपुरा में अपराधियों ने दुस्साहस करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के आवास से ठीक पहले समाहरणालय से निकलने वाले रास्ते में सहकारिता बैंक के कर्मी से 12: 50 lakh रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। यह लूट की घटना 24 जनवरी को दिनदहाड़े अंजाम दी गई थी। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

 

पुलिस के लिए चुनौती इस अपराधी घटना में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से इसके उद्भेदन में भूमिका निभाई और उनके टेक्निकल टीम के द्वारा इस पूरे मामले का उद्भेदन किया गया।

 

 

लूट के इस मामले में पुलिस के द्वारा बड़ा खुलासा यह भी किया गया है कि लूट की पूरी साजिश पटना के सैदपुर हॉस्टल में रची गई थी ।

 

इसमें एक अपराधी के द्वारा लूट की घटना को इसलिए अंजाम दिया गया था क्योंकि उसको अपनी दुकान खोलनी थी। जबकि नवादा के एक अपराध कर्मी के द्वारा अपने हत्या के मामले में बेल के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

DSKSITI - Large

 

शुरुआत के दिनों में बाहरी गिरोह के द्वारा लूट के इस घटना को अंजाम देने की बात भले आई हो परंतु लूट के इस घटना में जिले के अपराधिक गिरोह का हाथ सामने आया।

 

 

बता दें कि सहकारिता बैंक के द्वारा निबंधन कार्यालय में निबंधन के राशि जमा कर उसे बैंक में जमा करने का प्रावधान किया गया था। निबंधन कार्यालय के 12:50 लाख राशि को लेकर बैंक कर्मी हरेराम सिंह अपने एक सहकर्मी चालक मोहन पांडे के साथ जा रहे थे। समाहरणालय गेट से मुड़ते ही बाइक सवार ने धक्का मार दिया। पिस्तौल के दम पर 12:50 लाख रुपए लूटकर भाग गए बाईपास की तरफ भागे अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज कैद कर लिया गया था।

लूट की पूरी कहानी सुनिए

new

SRL

adarsh school

st marry school

शेखपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 24.01.23 की दोपहर में भी०आई०पी० रोड में एक लूट की घटना उस समय प्रतिवेदित हुआ है, जिस समय कि ऑथोराइज्ड कलेक्शन सेन्टर मुंगेर जमुई सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, शाखा, शेखपुरा के आउट सोर्सिंग कर्मी कुल 12,50,000/- रूपया लेकर पंजाब नेशनल बैंक, शाखा शेखपुरा में जमा करने के लिए जा रहे थे तो उसी दौरान अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक सुनयोजित योजना के तहत उक्त रूपया लेकर जा रहे कर्मियों के मोटरसाईकिल में धक्का मारते हुये उक्त रूपये को लूट लिया गया तथा हथियार का भय दिखाकर सभी अपराधी लूटे गये रूपये को लेकर मोटरसाईकिल से फरार हो गये। इस लूट की घटना प्रतिवेदित होने के उपरान्त शेखपुरा थाना काण्ड सं0-36/23, दिनांक-24.01.23, धारा-392 भा0द0वि० के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उक्त लूट की घटना प्रतिवेदित होने के उपरान्त उसके उदभेदन / लूट की घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी/लूटे गये रूपये की बरामदगी की दिशा में तत्काल एक टीम का गठन करते हुये अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी। अनुसंधान के क्रम में इस लूट की घटना का तकनिकी अनुसंधान आदि के सहयोग से सफल उदभेदन करते हुये इस लूट में संलिप्त अपराधी क्रमशः 01. रौशन कुमार उर्फ काजू पे०- मनीभूषण सिंह सा० - सतबिगही थाना व जिला - शेखपुरा, 02. सुमित कुमार उर्फ चुटूक पे०-शंकर सिंह सा०- बलियारी थाना- पकड़ीबरावां जिला-नवादा, 03. राजीव कुमार पे०- सुरेश प्रसाद सिह सा०-पैन थाना व जिला-शेखपुरा को गिरफ्तार किया गया है। साथ हीं इस लूटे गये रूपयों में से अब तक कुल 2,00,000/-रूपया (दो लाख रूपया) तथा घटना में इस्तेमाल किये गये 02 मोटरसाईकिल की बरामदगी की गयी है। इस लूट की घटना में गिरफ्तार अपराधी रौशन कुमार उर्फ काजू पे०-मनीभूषण सिंह सा०-सतबिगही थाना व जिला-शेखपुरा के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने अन्य कुल - 07 साथियों के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम देने की बात को बताया गया है तथा उसके पास इस लूटे गये रूपये में से 1,50,000/-रूपया (एक लाख पचास हजार रूपया) बरामद किया गया है तथा इस गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर अपराधी - 02. सुमित कुमार उर्फ चुटूक पे०-शंकर सिंह सा०- बलियारी थाना- पकड़ीबरावां जिला-नवादा को गिरफ्तार किया गया तथा इसके बरबीघा स्थित किराये के मकान से लूट का 50,000/- रूपया (पचास हजार रूपया) बरामद किया गया है। साथ हीं इस काण्ड में संलिप्त अपराधियों से अपराधी 03. राजीव कुमार पे०-सुरेश प्रसाद सिह सा०-पैन थाना व जिला-शेखपुरा को गिरफ्तार किया गया है। उक्त सभी गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा अपने-अपने स्वीकरोक्ति बयान में अपने अन्य 04 साथी (कुल - 08 के साथ) मिलकर इस लूट की घटना को पूर्व नियोजित योजना के साथ कारित करने की बात को बताया गया है।

सहकारी बैंक के 12: 50 लाख लूट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सहकारी बैंक के 12: 50 लाख लूट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Share News with your Friends

Comment / Reply From