 
                        
        उदासीन संगत के करोड़ों की जमीन पर जबरन कब्जा करने की पुलिस से शिकायत
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के चकदीवान मोहल्ले में उदासीन संगत मठ मंदिर और मठ के खेत और परिसर की जमीन को लेकर हमेशा से विवादों में रहा है। वहीं एक बार फिर से इस विवाद को हवा मिलनी शुरू हो गई है। उदासीन संगत के नाम से संचालित इस मठ के पुजारी महंत सागर दास के शिष्य बताने वाले सेवादास के द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर संगत की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने और उसको जोतकर धान लगाने का आरोप लगाया है। वहीं कहा कि हाई कोर्ट के आदेश की अनदेखी हो रही है।

सेवादास ने पुलिस अधीक्षक को दिए आरोप में कहा है कि गिरहिंडा निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र राजेश कुमार के द्वारा उन्हें खेत जोतने से मना कर दिया गया और भगा दिया गया । जान मारने की धमकी दी गई और जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। उसे दूसरे के हाथों बेचा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में पहल करने की अपील आवेदन में की गई है। बता दें कि मठ की जमीन को कब्जा को लेकर दशकों से विवाद चल रहा है।  इस संबंध में स्थानीय थाना के द्वारा सहयोग नहीं करने और भगा देने की बात भी कही गई है। हालांकि राजेश यादव के द्वारा यह बताया गया कि जमीन के कागजात उनके पास है और इसमें कोई भी बात नहीं है। पुलिस ने बताया कि जमीन संबंधी मामला है इसमें पुलिस का रोल बहुत नहीं है।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            