• Friday, 26 April 2024
रामनवमी जुलूस पर है पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर, डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध

रामनवमी जुलूस पर है पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर, डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध

DSKSITI - Small

रामनवमी जुलूस पर है पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर, डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध

शेखपुरा

शेखपुरा में रामनवमी जुलूस पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर है। इसी को लेकर शुक्रवार को रामनवमी जुलूस से संबंधित शांति समिति की बैठक की गई। इस शांति समिति बैठक की अध्यक्षता जिला अधिकारी इनायत खान ने की। इसमें पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी निशांत, अवर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार सहित राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि शेखपुरा नगर परिषद में निर्धारित किए गए रूट से ही रामनवमी जुलूस निकालने की अनुमति दी जाएगी। रामनवमी जुलूस में रूट से भटकने की इजाजत नहीं दी जाएगी। नगर के बिचली गली से रामनवमी जुलूस को निकालने की इजाजत पिछले कई सालों से नहीं है। इस पर भी प्रशासन की नजर है। साथ ही बताया कि सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी के माध्यम से रामनवमी जुलूस पर नजर रखी जाएगी।

शांति समिति की बैठक में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी से संजीत प्रभाकर, जदयू से जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी सहित राष्ट्रीय जनता दल से शंभू यादव एवं अन्य लोगों में शाहबाज खान, लड्डू यादव सहित पंचायत के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में जिलाधिकारियों ने सभी दंडाधिकारी और पुलिस वालों से विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया है।

रामनवमी के जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध

बैठक की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क प्रभारी पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया कि सभी अधिकारियों और मजिस्ट्रेट की तैनाती और पुलिस बल की तैनाती को लेकर वरीय पदाधिकारी की निगरानी रहेगी। रामनवमी के जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है।

साथ ही साथ किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या होने पर जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर सभी ने किया गया है जिस पर लोग शिकायत कर सकते हैं

 

DSKSITI - Large

दूरभाष संख्या- 06341-223333 है।

जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी के रूप में डीडीसी सत्येंद्र कुमार एवं सूचना एवं जनसंपर्क प्रभारी पदाधिकारी सोनी कुमारी को जिम्मेवारी दी गई है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like