 
                        
        डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमत के खिलाफ पीएम का पुतला फूंका
 
            
                डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमत के खिलाफ पीएम का पुतला फूंका
शेखपुरा
शेखपुरा में समाहरणालय के सामने रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के बढ़ते कीमत के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। यह आंदोलन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा संचालित किया गया। इसकी जानकारी देते हुए पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने बताया कि देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है परंतु वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा इस पर अंकुश लगाने की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है।
पेट्रोलियम पदार्थों के कीमत में वृद्धि होने से सबसे अधिक मार गरीब लोगों पर पड़ा है। महंगाई अपने चरम पर पहुंच गया है। इस दौरान पार्टी के द्वारा जिला मुख्यालय पार्टी के कार्यालय से प्रदर्शन निकाला गया और नगर में चलते हुए समाहरणालय के सामने पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया। प्रभात पांडे ने बताया कि 2013 में कच्चे तेल की ₹60 प्रति बैरल था तो पेट्रोल ₹70 प्रति लीटर बिक रहा था। जबकि आज पर कच्चा तेल ₹32 प्रति बैरल है तो पेट्रोल ₹100 लीटर बेचा जा रहा है। सरसों तेल इत्यादि में भी महंगाई बढ़ गई है। निजी कंपनियों के एकाधिकार के वजह से महंगाई की मार आम लोगों को झेलनी पड़ रही है। रसोई गैस में मात्र अब ₹79 की सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाता में आ रहा है जो कि एक तरह से उपभोक्ताओं के साथ मजाक है। इस दौरान पार्टी से जुड़े चंद्रभूषण, केदार, रामेश्वर यादव, धर्मराज कुमार, आनंदी सिंह, वीरेंद्र सिंह, छोटन सिंह, मालती देवी इत्यादि उपस्थित रहे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            