• Friday, 31 October 2025
मगही भाषा की संसद में चर्चा पर लोगों में खुशी

मगही भाषा की संसद में चर्चा पर लोगों में खुशी

Vikas

शेखपुरा


सांसद सुशील कुमार सिंह ने संसद भवन में मगही भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भारत सरकार का ध्यान आकर्षित किया । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के माध्यम से सरकार को मगही भाषा के इतिहास के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि ” मगध का इतिहास पूरे भारत का इतिहास है । बिम्बिसार के द्वारा इसका साम्राज्य स्थापित किया गया ।

DSKSITI - Large

इसका क्षेत्र अफगानिस्तान से लेकर बंगलादेश तक था । यहाँ विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय था जहाँ पूरे विश्व के शिक्षार्थी यहाँ आकर शिक्षा ग्रहण करते थे । चक्रवर्ती सम्राट अशोक मगध के सम्राट थे । गौतम बुद्ध, महावीर और बहुत सारे महामानव ने इस क्षेत्र के बारे में विस्तार से वर्णन किया है ।

” मगही भाषा को लेकर सांसद काफी प्रयासरत हैं । उनके इस प्रयास से पूरे मगध क्षेत्र में खुशी की लहर है। पूरा मगही समाज इनको अलग अलग माध्यम से बधाई दे रहा है । वहीं मगध विश्वविद्यालय में मगही भाषा की प्रो डॉ किरण कुमारी शर्मा ने सरकार के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है । उनका कहना है कि सरकार के इस प्रयास से मगही भाषा के साथ जो भेदभाव हो रहा था वो अब कमेगा और इस भाषा का विकास बड़े पैमाने पर होगा । मगही असोसिएशन ऑफ इंडिया ने भी खुशी जाहिर की है । मिथिलेश , जयनंदन , लालमणी विक्रांत, शम्भु विश्वकर्मा, कुमार भट्टा, नगेन्द्र , परमेश्वरी इत्यादि लोगों ने खुशी जाहिर की है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like