• Sunday, 31 August 2025
शेखपुरा में पानी के लिए तड़प रहे लोग, मुखिया, विधायक, अधिकारी को चिंता नहीं

शेखपुरा में पानी के लिए तड़प रहे लोग, मुखिया, विधायक, अधिकारी को चिंता नहीं

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा में पानी के लिए तड़प रहे लोग, मुखिया, विधायक, अधिकारी को चिंता नहीं 

 

शेखपुरा

 

वातानुकूलित कक्षा में बैठकर शेखपुरा के पदाधिकारी के द्वारा एक दिन पहले ही इस बात की घोषणा की गई थी कि जिले में पीने की पानी की समस्या नहीं है। पीएचईडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खराब चापाकाल और नल जल को ठीक कर दिया गया है ।

 

जिले में सभी जगह लोग खुशहाली में रह रहे हैं । पीने की पानी की समस्या नहीं है। इसकी आधिकारिक घोषणा हुई और मीडिया में भी खबरें छप गई परंतु अगले ही दिन बुधवार को वातानुकूलित कक्षा में बैठने वाले अधिकारियों को आईना दिखाने के लिए तीन-चार दर्जन महिलाएं 45 डिग्री के प्रचंड गर्मी में भी शेखपुरा के चांदनी चौक की सड़कों पर पैदल चलते हुए समाहरणालय पहुंच गई। हालांकि यहां भी केवल आश्वासन ही मिला। जिलाधिकारी से मिलने आई महिलाएं बरामदे में फर्श पर ही बैठी रहे।

 

यहां अधिकारियों की लापरवाही। पीने की पानी की कमी का अपना दुखड़ा सुनाने लगी। पंचायत प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों को भी आक्रोश में महिलाओं के द्वारा उल्टा सीधा सुनाया गया।

 

DSKSITI - Large

 हालांकि इन महिलाओं के दुखड़ा सुनने अधिकारियों को कोई खास फर्क नहीं पड़ा। इन्हें किसी तरह से वहां से झूठ सच बोल कर भेज दिया गया। यह सभी महिलाएं शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के विमान पंचायत के रामपुर गांव की थी ।

 

इन महिलाओं में सभी दलित टोला की महिलाएं थी। महिलाओं ने बताया कि कई दर्जन घरों में पीने का पानी नहीं मिलता है। जिसके घर में बोरिंग है वहां से यह लोग पानी लाते हैं। चापाकल ठीक से काम नहीं कर रहा। उसमें चंदा कर बोरिंग लगाया हुआ भी खराब हो गया। कई बार आवेदन दिया। कई बार ऑफिस जाकर अधिकारियों से भी मिले । कुछ नहीं हुआ।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like