 
                        
        पूछ रहे हैं लोग: क्या बारिश होने के बाद बिजली का तार गल जाता है..?
 
            
                बरबीघा
बरबीघा प्रखंड के लोग अब यही सवाल पूछ रहे हैं। क्या बारिश होने के बाद बिजली का तार गल जाता है? ऐसा नहीं तो फिर बारिश होने के बाद घंटों बिजली गायब कैसे हो जाती है। दरअसल शनिवार की शाम से ही बढ़िया की बिजली गायब हो गई है और सुबह में भी बिजली नहीं है। लोगों के घरों में पानी नहीं है। पीने के पानी की परेशानी से लोग परेशान हैं।

 
                                
                                
                                                
वहीं शाम में बिजली नहीं होने से भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर बिजली विभाग के इस बात को लेकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर पूछ रहे हैं कि क्या बरबीघा की बिजली बरसात होने के बाद गल जाती है? बिजली का तार गल जाता है? सोशल मीडिया पर तरह के सवाल लगातार वायरल हो रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि बारिश होने के बाद हर बार बार बरबीघा के बिजली घंटो गायब हो जाती है। शनिवार की शाम से भी गायब है। रविवार की सुबह में 8:00 बजे तक बिजली नहीं होने से लोगों को पीने के पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है।
लोगों को पानी नहीं रहने से परेशानी हो रही है। बता दें कि सभी जगह अब बिजली के बाद ही पानी की व्यवस्था हो सकती है। गांव में समरसेबल बोरिंग होना भी आम बात हो गया है। वहीं जिनके घरों में समरसेबल बोरिंग नहीं है, वहां नल जल योजना से पानी घरों तक पहुंचाया जाता है। अब बिजली गायब हो जाने की वजह से घरों में पानी नहीं है और लोग त्राहिमाम कर रहे हैं और यही सवाल लोगों से पूछा जा रहा है कि क्या बरबीघा का बिजली तार पानी पड़ते ही गल जाता है? उधर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारिश होने के बाद बरबीघा माउर गांव के पास बिजली के पोल पर खराबी आ गई है। जिसे ठीक करने में 12:00 रात तक बिजली मिस्त्री लगे रहे। गांव के युवाओं ने भी काफी मदद किया। पानी में बिजली का पोल होने से काम करने में परेशानी हो रही है। वही 12:00 बजे इसे ठीक किया गया और 3:00 बजे रात में फिर खराब हो गया, जिसके बाद उसे बनाने की काम में बिजली मिस्त्री जुटे हुए हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            