• Friday, 22 November 2024
PATNA  में शिक्षक की नौकरी मांगने वालों पर जमकर बरसी लाठी

PATNA में शिक्षक की नौकरी मांगने वालों पर जमकर बरसी लाठी

DSKSITI - Small

पटना में शिक्षक की नौकरी मांगने वालों पर जमकर बरसी लाठी 

 
पटना  
 
पटना में सातवें चरण के शिक्षक बहाली को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। कई महीने से सीटेट (CTET) पास और बी टेट (BTET) पास अभ्यर्थियों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। लगातार लोग धरने पर बैठ रहे हैं। शिक्षक बहाली की मांग को लेकर यह किया जा रहा है।
 
सातवें में चरण के शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में विलंब होने से सभी नाराज हैं । इसी को लेकर बड़े पैमाने पर आंदोलन की तैयारी की गई थी। सोमवार को पटना में मार्च किया जाना था। इसी तैयारी को लेकर डाक बंगला चौराहा पर शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे और वर्तमान शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे । इसी बीच वहां से पुलिसकर्मियों ने सभी को हटाया। हाथ में तिरंगा लेकर एक शिक्षक अभ्यर्थी व्यक्ति सड़क पर लेट गया। जिसके बाद उपद्रव हो गया। पुलिस वालों ने पकड़ कर वहां से हटाया और एक एडीएम रैंक के अधिकारी ने ताबड़तोड़ लाठी बरसा दी ।
 
DSKSITI - Large

 
new

SRL

adarsh school

st marry school

शिक्षक अभ्यर्थी लाठी को रोकने के लिए तिरंगा आगे किया तो भी एडीएम नहीं रुके और ताबड़तोड़ कई लाठी युवक पर बरसा दिया। इस मामले का वीडियो वायरल हो गया है। मामला   तूल पकड़ लिया है। शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि लगातार बहाली को लंबित किया जा रहा है। नौकरी के नाम पर सड़क पर उतरने पर लाठियां मिलती है।

Share News with your Friends

Comment / Reply From