 
                        
        बेटी जन्म देने की पार्वती को मिली सजा, पति ने लाली से रचाई दूसरी शादी
 
            
                बेटी जन्म देने की पार्वती को मिली सजा, पति ने लाली से रचाई दूसरी शादी 
अरियरी-चेवाड़ा
बेटी जन्म देने की सजा पार्वती को ऐसी मिली कि उसके पति ने दूसरी शादी रचा ली और मारपीट कर पार्वती को घर से बाहर कर दिया गया। यह मामला चेवाड़ा के राजोपुर गांव का है। राजोपुर निवासी पति विनोद चौहान एवं उसके पिता महेश्वर चौहान, मां उमरिया देवी के साथ-साथ अन्य लोगों के द्वारा मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया।
                    
महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अरियरी के  फरपर गांव निवासी पार्वती देवी ने दर्ज कराई प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बेटी जन्म देने से सभी लोग नाराज हो गए। बाद में दहेज के अपाचे नहीं मिलने पर भी गुस्से में आ गए और मारपीट करने लगे। इसी बीच जब वह मायके आ गई तो पति के द्वारा दूसरी शादी टाड़ापर निवासी लाली देवी के साथ कर लिया गया। वहीं जब शादी करने से रोकने के लिए गए तो उसके और उसके मायके वाले के साथ बेरहमी से भी मारपीट की गई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
                                                        
                                
                                    
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            