 
                        
        पढ़ाई में हुए नुकसान का आकलन करेगा बोर्ड, परीक्षा पैटर्न में हो सकता है बदलाव !
 
            
                पटना
- 2021 बोर्ड परीक्षा के सिलेबस और कोर्स पर पड़ सकता है प्रभाव
 -कोरोना वायरस के चलते बंद हैं देश के सभी स्कूल्स
- सत्र 2020-21 10वीं और 12वीं का करिकुलम हुआ जारी
सीबीएसइ ने सत्र 2020 -21 के लिए सेकेंडरी (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी(11वीं) के स्टूडेंट्स के लिए करिकुलम जारी कर दिया है. इसकी जानकारी सभी स्कूलों को दे दी गयी है. बोर्ड ने सभी स्कूलों से करिकुलम के अनुसार ही पढ़ाई कराने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही बोर्ड ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन है. इस कारण स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. इस दौरान पढ़ाई में हुए नुकसान का बोर्ड आकलन करेगा. आकलन के बाद परीक्षा पैटर्न में बदलाव संभव है. बंद के दौरान हुए शैक्षणिक सत्र के नुकासन का असर सिलेबस और कोर्स पर भी पड़ेगा. सीबीएसइ के डायरेक्टर एकेडमिक डॉ जोसफ इमैनुएल ने कहा कि बोर्ड केंद्र और राज्य सरकार की और से मिले निर्देश के अनुसार एकेडमिक सत्र 2020-21 में हुये नुकसान पर विचार करेगा.

 
                                
                                
                                                
अगर सिलेबस, कोर्स या परीक्षा पैटर्न में संशोधन की जरुरत महसूस हुई तो कोर्स कमिटी और परीक्षा कमिटी के साथ बैठकर इसे तय किया जायेगा. इस बारे में समय पर स्टूडेंट्स को जानकारी उपलब्ध करा दी जायेगी.
इस बार पैटर्न में हुआ है बदलाव
सीबीएसइ ने इस बार 9वीं से 12वीं तक की वार्षिक परीक्षाओं और बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नों के कंपोजिशन में बदलाव किया गया है. सत्र 2020-21 से कक्षा 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स से वार्षिक परीक्षा में 20 प्रतिशत मल्टीपल च्वाइस ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. 11वीं व 12वीं में केस बेस्ड प्रश्न नहीं पूछे जाते थे, लेकिन अब 10 प्रतिशत प्रश्न केस स्टडी पूछे जायेंगे. लांग आंसर व शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्नों व परीक्षा के लिए पूर्णांक और समय में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. बोर्ड का तर्क है कि इससे असेसमेंट व मूल्यांकन की प्रक्रिया मजबूत होगी.


इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            