• Tuesday, 07 January 2025
सड़क हादसे में भोजडीह निवासी युवक की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में भोजडीह निवासी युवक की दर्दनाक मौत

DSKSITI - Small

सड़क हादसे में भोजडीह निवासी युवक की दर्दनाक मौत

 

शेखपुरा

 

शेखपुरा-शाहपुर रोड स्थित हसनगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में भोजडीह गांव के निवासी 30 वर्षीय रविंद्र पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रविंद्र किसी काम से  शाहपुर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी।

 

घटना के बाद अव्यवस्था

 

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि रविंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद उनका शव करीब एक घंटे तक सड़क किनारे पड़ा रहा, लेकिन इस दौरान न तो पुलिस और न ही कोई एंबुलेंस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों में नाराजगी देखी गई।

 

DSKSITI - Large

स्थानीय लोगों का आक्रोश

 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यदि हादसे के तुरंत बाद मदद मिल जाती, तो शायद जान बचाई जा सकती थी। लोग शेखपुरा-शाहपुर रोड पर वाहनों की तेज रफ्तार और दुर्घटनाओं को लेकर पहले भी प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From