• Saturday, 23 November 2024
भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, जिलाधिकारी के आदेश से 3 दिनों तक स्कूल में छुट्टी

भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, जिलाधिकारी के आदेश से 3 दिनों तक स्कूल में छुट्टी

DSKSITI - Small

भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, जिलाधिकारी के आदेश से 3 दिनों तक स्कूल में छुट्टी

 

 शेखपुरा

 

 शेखपुरा जिला बिहार में सबसे गर्म जिला के रूप में रेखांकित हो रहा है। शेखपुरा जिला में भीषण गर्मी को देखते हुए 18 अप्रैल को जिला अधिकारी के द्वारा 1 दिन की गर्मी की छुट्टी दी गई थी।

 

 वही एक बार फिर से भीषण गर्मी को देखते हुए 3 दिनों तक गर्मी की छुट्टी दी गई है। जिला अधिकारी के द्वारा जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि 20 अप्रैल, 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को गर्मी की छुट्टी पहली क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए दिया जाना है।

 

 इसी के साथ शिक्षकों को 10:30 बजे तक उपस्थित स्कूल में उपस्थित रहना है। वहीं उच्च विद्यालय और उच्चतर विद्यालयों का संचालन मॉर्निंग में 6:30 से 10:30 बजे तक किया जाना है । तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू किया गया है।

 

DSKSITI - Large

भीषण गर्मी को लेकर आंगनवाड़ी केंद्र का समय बदला 

 

भीषण गर्मी को लेकर सरकार द्वारा स्कूलों के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव किया गया है।।अब सभी आंगनबाड़ी केंद्र सुबह सात बजे साढ़े दस तक ही संचालित होंगे ।सूत्रों ने बताया कि गर्मी एवं लू में लगातार वृद्धि हो रही है तथा आगे और भी ज्यादा गर्मी की तपिश बढ़ने की संभावना है ।जिससे आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले 3 से 6 वर्ष के छोटे बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर विपरीत असर पड़ सकता है ।इसको लेकर आईसीडीएस निदेशालय द्वारा 20 अप्रैल से लेकर अगले आदेश तक आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में फेरबदलकर दिया गया है। इस समय प्रचंड गर्मी का कहर लगातार जारी है तथा गर्मी का पारा 44 डिग्री और उससे ऊपर पहुंच गया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From