• Saturday, 23 November 2024
किसानों की आय दो गुणा करने की रिपोर्ट लेने पहुंचे केंद्र सरकार के जॉइंट सेक्रेटरी

किसानों की आय दो गुणा करने की रिपोर्ट लेने पहुंचे केंद्र सरकार के जॉइंट सेक्रेटरी

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

अमिताभ गौतम संयुक्त सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आज अतिथि गृह शेखपुरा में कृषि उद्यान, पशुपालन आदि की समीक्षा की गई। राम बच्चन राम जिला कृषि पदाधिकारी समीक्षा के क्रम बताया कि जिले में 5289 किसानों को स्वाईल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया है। जिले के चयनित 25 गांवों में 3375 किसानों के बीच दाल एवं तैलीय कीट का वितरण किया गया हैं।

इन्हीं चयनित 25 गांवों के किसानों के बीच आम का 6900, अमरूद का 4800 एवं नीबूं के 800 पौधे का वितरण किया गया। प्रत्येक गांवों के 100 कृषकों के बीच पांच-पांच पौधे का वितरण किया गया।

चयनित आकांक्षा ग्राम में एन0ए0पी0ए0डी0 पीट के निर्माण एवं यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत 20-20 किसानों से आवेदन प्राप्त की गई है। आवंटन प्राप्त होने साथ इसका क्रियान्वयन किया जायेगा। चयनित 25 गांवों के स्वाईल हेल्थ कार्ड योजना के तहत 5289 किसानों का मिट्टी जांच की गई। कृषि प्रोैद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत चयनित 25 गांवों के 1121 किसानों को 07 से 21 जुलाई तक मधुमक्खी पालन, मशरूम का उत्पादन, वर्मीकम्पोस्ट के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

किसानों की आय होगी दो गुणा

यह सभी कार्यक्रम किसानों की आय को दो गुणा करने के लिए किया गया। चयनित गांवों की सूची- प्रखंड- शेखपुरा- करिाहो, दुल्लापुर, मनियन्डा, मदारी, ऐझी, सिरारी, पुरनकामा। अरियरी प्रखंड- धनकौल, सोहदी, रामपुर, अरियरी। घाटकुसुम्भा प्रखंड- आलापुर, बाओघाट, कोयला। बरबीघा प्रखंड- काजीफतुचक, खोजगाछी, जगदीशपुर, मिल्कीचक, मुसापुर। शेखोपुरसराय प्रखंड- जोधनबीघा, शादिकपुर, महमदपुर। चेवाडा प्रखंड- गडुआ, कपासी, सिझोैरी।

पशु का टिकाकरण

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि 91 प्रतिशत पशुओं को इन्डीकेटर का टीकाकरण कराया गया। 96000 पशुओं को न्यूमेटर का भी टीकाकरण कराया गया।
संयुक्त सचिव ने कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक विनय कुमार मंडल को कार्यकलाप में सुधार लाने का नसीहत दिये। उन्होने कहा कि जिला में कृषि से संबंधित कई योजनाओं का संतोषजनक प्रगति हुई है लेकिन अपलोडिंग नहीं करने के कारण यह वेवसाईट पर दिखाई नहीं दे रहा हैै। इससे जिला का रैंकिंग नीच गया है।

DSKSITI - Large

योगेन्द्र सिंह, जिला पदाधिकारी के द्वारा अपलोडिंग नहीं करने का कारण वरीय कृषि वैज्ञानिक से पूछा गया? उन्होने बताया कि आॅपरेटर नहीं रहने के कारण अपलोडिंग का कार्य बाधित है इसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किये और कहा कि कृषि एवं जिला में आॅपरेटरों की कोई कमी नहीं है। समस्यों को आपके द्वारा जानबूझ कर छिपाया गया। जिलाधिकारी ने निदेश दिया गया है कि समस्यों को खुल कर बतायें तभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। वरीय कृषि वैज्ञानिक को यूजर आई0डी और पासवर्ड की जानकारी भी नहीं थी।

संयुक्त सचिव ने जिलाधिकारी को कृषि की विभिन्न येाजनाओं को ससमय क्रियान्वयन के लिए कई निर्देश दिये। समीक्षा के समय डा0 प्रमोद कुमार संयुक्त निदेशक पौधा संरक्षण, डाॅ0 रामप्रवेश कुमार भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी के साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थेे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From