 
                        
        श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर रात भर रहा भक्तिमय महौल, हरे कृष्ण के लगे जयकारे
 
            
                शेखपुरा – बरबीघा
शेखपुरा जिले के विभिन्न नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार की रात भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों और श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना की गई। जिले के सभी ठाकुरबाड़ियों में विशेष पूजन का आयोजन किया गया ठाकुरबाड़ी में पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जूटे।आधी रात को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की शुरुआत की गई। भजन कीर्तन रात भर चलता रहा। शाम से ही श्रद्धालुओं के द्वारा भजन कीर्तन में अपनी भागीदारी दी गई । आधी रात को भगवान कृष्ण के जन्म के बाद विशेष पूजा का आयोजन किया गया और फिर प्रसाद वितरण किया गया।

राजद विधायक हुए शामिल
शेखपुरा नगर परिषद के जमालपुर स्थित ठाकुरबाड़ी में भी पूजा का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय विधायक विजय सम्राट भी शामिल हुए। पुजारी शिवकुमार पाठक ने बताया कि इस पूजा अर्चना की परंपरा बहुत पुरानी है औरठाकुरबाड़ी में दूर-दूर से लोग पूजा के लिए आते हैं। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर यहां संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के भजन कीर्तन गाए गए।
                    नगर के लालबाग मोहल्ला स्थित मारवाड़ी ठाकुरबारी में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया । यहां भी स्थानीय लोगों के द्वारा भजन कीर्तन कर पूजन किया गया। माहुरी ठाकुरबाड़ी में भी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भजन कीर्तन हुआ।बरबीघा के छोटी संगत ठाकुरबाड़ी में भी भजन कीर्तन गायन का कार्यक्रम के साथ जन्म उत्सव मनाया गया। प्रसिद्ध नसीबचक के कन्हैया मंदिर में भगवान के जन्मोत्सव पर भव्य तैयारी और पूजा अर्चना की गई।तैलिक ठाकुरबाड़ी, मारबाड़ी ठाकुरबाड़ी, माहुरी पंचायत ठाकुरबाड़ी सहित अन्य ग्रामीण ठाकुरबाड़ी में भी पूजा अर्चना के साथ जन्मोत्सव मनाया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!

 
                                                                                                                                            