
खान सर पर मुकदमा वापसी की बात जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही

खान सर पर मुकदमा वापसी की बात जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही
न्यूज़डेस्क
एनटीपीसी रिजल्ट के मामले में हो रहे हंगामे के बीच क्षण क्षण नए मामले सामने आते रहे हैं । बिहार बंद के ऐलान के बीच बिहार के एनडीए सरकार के नेता भी मुखर होकर अब सामने आ गए हैं। खान सर पर मुकदमा वापसी की बात जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कही है।
उनके द्वारा ट्विटर पर यह बात कही गई है। उधर ललन सिंह से पहले भी सुशील मोदी ने राज्य सरकार की पुलिस पर विद्यार्थियों से दमन नहीं करने की बात उठाई है । सोशल मीडिया ट्विटर पर अब आमने-सामने nda के लोग भी आ गए हैं।
बिहार-उ.प्र. व अन्य राज्यों में छात्रों का उत्तेजक होना #RRB_NTPC परीक्षा प्रक्रिया व परिणाम में गड़बड़ी के विरुद्ध प्रतिक्रिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड की गड़बड़ियों को देखने के लिए जांच कमिटी बनाई गई है। छात्रों/उम्मीदवारों के साथ अतिशीघ्र न्याय की उम्मीद करता हूं। 1/2
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) January 27, 2022

2/2 – पटना में खान कोचिंग सहित अन्य कई कोचिंग संस्थान, ऑनलाइन माध्यम से बिहार व देशभर के गरीब व होनहार युवाओं का भविष्य निर्माण करते हैं। रेलवे/पुलिस इनलोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों को अविलंब वापस ले। उग्र छात्रों से शांति की अपील करता हूं।
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) January 27, 2022
मेरी राज्य के पुलिस प्रशासन से अपील है कि छात्रों पर कोई दमनात्मक कार्रवाई न की जाए। छात्र कोई अपराधी नहीं हैं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 27, 2022
छात्रों से अपील है कि संयम बरतें ताकि रेलवे बोर्ड मामले के सभी पहलुओं की जांच पूरी कर परीक्षार्थियों के हित में फैसला कर सके।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!