• Tuesday, 10 September 2024
अब एक गाय या भैंस साल में लगभग 40-50 बच्चे पैदा करेंगे !

अब एक गाय या भैंस साल में लगभग 40-50 बच्चे पैदा करेंगे !

DSKSITI - Small

अब एक गाय या भैंस साल में लगभग 40-50 बच्चे पैदा करेंगे !

 

 आवारा पशुओं से भी मिल जाएगी निजात

 

News Desk/ Shanti Bhushan

 

जी हां या कोई मुहावरा या कहावत नहीं है यह हमारे देश के वैज्ञानिकों के द्वारा विकसित एक तकनीक है जो पहले सिर्फ मनुष्यों में होती थी जिसे हम आईवीएफ तकनीक के नाम से जानते हैं जो अब हमारे वैज्ञानिकों ने पशुओं में भी विकसित की है । इस आईवीएफ तकनीक से पशुओं के अंडे को प्रयोगशाला में विकसित करके उच्च क्षमता वाली एक गाय या भैंस से साल भर में लगभग 40 से 50 बच्चे पैदा किए जा सकते हैं ।

 

आईवीएफ तकनीक के माध्यम से गर्भ के बाहर ही निषेचित भ्रूण को अलग अलग सरोगेट गाय या भैंस में प्रत्यारोपित किया जाता है। इस तकनीक से गाय-भैंसों में नस्ल सुधार का काम बहुत तेजी से हो सकता है साथ ही साथ केवल मादा भ्रूण प्रत्यारोपण के माध्यम से आवारा पशुओं की समस्या से भी निजात मिल सकती है । मतलब इसमें आप यह समझ सकते हैं की हम अपने गायों से सिर्फ बाछी पैदा कर सकते हैं साथ ही साथ नर पशु अर्थात बछड़ा पैदा होने की समस्या से भी निजात मिल सकता है । 

DSKSITI - Large

 

 

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार वेटरनरी कॉलेज के पशु मादा रोग एवं प्रसूति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिक डॉक्टर दुष्यंत यादव ने बताया की इस तकनीक से जिन किसानों के यहां भी अधिक दूध देने वाली गाय या भैंस है उनके अंडे को लैब में कल्चर करके निषेचित करके बाहर में ही अर्थात लैब में ही बच्चा तैयार करके मादा पशुओं के गर्भ में प्रत्यारोपित कर दिया जाता है जिससे जितनी भी गायों में प्रत्यारोपित की जाएगी उसी नस्ल की बाछी प्रत्यारोपित की गई गायों से पैदा हो सकेगी । उन्होंने बताया कि इस तकनीक को किसानों तक ले जाने की अभी बहुत जरूरत है ताकि किसानों की आमदनी को दुगना किया जा सके।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From