• Sunday, 31 August 2025
BPSC की परीक्षा में पहले ही प्रयास में निशांत ने पाई सफलता, राजू ने भी मारी बाजी

BPSC की परीक्षा में पहले ही प्रयास में निशांत ने पाई सफलता, राजू ने भी मारी बाजी

stmarysbarbigha.edu.in/

BPSC की परीक्षा में पहले ही प्रयास में निशांत ने पाई सफलता, राजू ने भी मारी बाजी

 

शेखपुरा

 

शेखपुरा जिले के निशांत और राजू ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। निशांत कौस्तुभ ने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता प्राप्त करके अपना परचम लहरा दिया। निशांत शेखोपुरसराय प्रखंड के सादिकपुर गांव निवासी हैं। वहीं राजू ने भी जबरदस्त सफलता प्राप्त की है। राजू शेखपुरा नगर क्षेत्र के एकसारी निवासी है। शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के सादिकपुर गांव निवासी कुमार निर्मलेंदु के पुत्र निशांत कौस्तुभ ने इस सफलता को प्राप्त किया है । 63वां रैंक पाकर उनको रेवेन्यू ऑफिसर का पद प्राप्त हुआ है । निशांत के पिता उत्तर प्रदेश में जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी हैं।

 

उनकी खुशी पर उनके रिश्तेदार बरबीघा के फैजाबाद निवासी सुधांशु कांति कश्यप ने बताया कि उन्होंने काफी संघर्ष से इस सफलता को प्राप्त किया है। उनकी पढ़ाई लखनऊ और दिल्ली में हुई है। 

 

DSKSITI - Large

 

वहीं शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के एकसारी गांव निवासी महेश चौधरी के पुत्र राजू कुमार ने भी बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। राजू कुमार की पढ़ाई लिखाई शेखपुरा के नवोदय विद्यालय से हुई है । लगन से पढ़ाई कर राजू कुमार ने यह सफलता प्राप्त की है। उनको सहायक आपदा प्रबंधन अधिकारी का पद प्राप्त हुआ है। उनकी सफलता पर दीपक, विपिन ,राहुल, राजकिशोर, नीतीश इत्यादि मित्रों ने बधाई दी है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like