गोली मारकर निसार खान की दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप

गोली मारकर निसार खान की दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप
अरियरी
शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के अरियरी गांव में गोली मारकर निसार खान नामक 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। चार गोली मारे जाने की बात सामने आ रही है। दिनदहाड़े हुई इस हत्याकांड से हड़कंप मच गया है।

इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात में जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है। हत्याकांड के अंजाम देने के बाद परिवार वालों के द्वारा रोड जाम भी कर दिया गया । रोड जाम को हालांकि बाद में सामाजिक पहल और पुलिस की मदद से हटा दिया गया।
इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि 50 वर्षीय निसार खान को चार गोली मारी गई है। जमीन विवाद को लेकर पहले से ही झगड़ा चल रहा था । इसी झगड़े में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
जमीन के सर्वे को लेकर और अधिक भड़क गया
इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि जमीन विवाद का यह मामला जमीन के सर्वे को लेकर और अधिक भड़क गया। बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर जमीन के सर्वे का काम चल रहा था । सर्वेयर के द्वारा जमीन के सर्वे का काम हो रहा था। इसी बीच दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए । एक पक्ष के द्वारा गोली चला दी गई। जिसमें निसार खान को चार गोली लगी और मौके पर मौत हो गई।
Share on:
WhatsAppइस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें

add a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -