
4 साल से हत्या कर फरार था दिग्गज सिंह, धराया
अरियरी।
थाना क्षेत्र के देवपुरी गांव में एक चालक की 2014 में हत्या कर फरार रहने वाले दिग्गज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दिग्गज सिंह नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के खनवां गांव निवासी है।
थाना अध्यक्ष राम कुमार पासवान ने बताया कि 2014 में एक चालक को बहला-फुसलाकर अरियरी थाना के देवपुरी गांव ला कर हत्या कर दी गई थी।
बाद में मामले का उद्भेदन किया गया। वहीं 4 साल से फरार अभियुक्त दिग्गज सिंह को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -