• Monday, 05 January 2026
शेखपुरा में बोरसी (अंगीठी) के धुएं से मां और दो बेटे बेहोश, हालत गंभीर

शेखपुरा में बोरसी (अंगीठी) के धुएं से मां और दो बेटे बेहोश, हालत गंभीर

Vikas

शेखपुरा में बोरसी (अंगीठी) के धुएं से मां और दो बेटे बेहोश, हालत गंभीर

शेखपुरा। 

टाउन थाना क्षेत्र के खांडपर मोहल्ले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां बंद कमरे में बोरसी के धुएं से दम घुटने के कारण मां और उसके दो बेटे बेहोश हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दरवाजा तोड़कर तीनों को बाहर निकाला और सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटरा चौक के चमटटोली मोहल्ला निवासी स्व. पोपट दास की पत्नी 45 वर्षीय पुतुल देवी अपने दो बेटों—17 वर्षीय राकेश कुमार और 20 वर्षीय रोशन कुमार—के साथ खांडपर स्थित किराए के मकान में रहती थीं। ठंड से बचाव के लिए कमरे में जलाई गई बोरसी का धुआं बाहर न निकल पाने के कारण कमरे में भर गया, जिससे तीनों की हालत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए।

बताया जाता है कि पुतुल देवी और उनके दोनों बेटे शेखपुरा शहर के गोला रोड स्थित हीरा साह की मनिहारी दुकान में काम करते हैं और दुकान मालिक के ही खांडपर स्थित मकान में किराए पर रहते हैं। घटना का पता तब चला जब दुकान मालिक ने स्टाफ के समय पर नहीं पहुंचने पर फोन किया, लेकिन किसी का फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद परिजनों ने टाउन थाना पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर तीनों को बाहर निकाला और तत्काल शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, धुएं से दम घुटने के कारण तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है, हालांकि समय पर इलाज मिलने से स्थिति नियंत्रण में है।

घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से ठंड के मौसम में बंद कमरों में आग जलाने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like