माता-पिता की सेवा को प्रोत्साहन: सात लोगों को मिला महावीर मंदिर का श्रवण कुमार पुरस्कार
माता-पिता की सेवा को प्रोत्साहन: सात लोगों को मिला महावीर मंदिर का श्रवण कुमार पुरस्कार
पटना।
माता-पिता की निःस्वार्थ सेवा करने वालों को सम्मानित कर समाज में संस्कार और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से महावीर मंदिर, पटना की ओर से दिए जाने वाले श्रवण कुमार पुरस्कार से इस वर्ष सात लोगों को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पद्मश्री आचार्य किशोर कुणाल की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर ज्ञान भवन, पटना में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ने अपने जीवन में मानवता की सेवा को सर्वोच्च स्थान दिया। कैंसर जैसे असाध्य रोगों से पीड़ित लोगों के इलाज और गरीबों की सेवा के लिए उनका योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा को सम्मान देकर समाज में बेटा-बेटियों को प्रेरित करने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।

कार्यक्रम की एक विशेष और प्रेरक झलक यह रही कि अपनी सास की सेवा करने वाली एक बहु को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिससे यह संदेश गया कि सेवा और संवेदना किसी रिश्ते की सीमा में बंधी नहीं होती। इससे नई पीढ़ी को पारिवारिक मूल्यों के प्रति प्रेरणा मिलेगी।
महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति के सचिव एवं आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायण कुणाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पटना जंक्शन पर बने सब-वे का नाम आचार्य किशोर कुणाल के नाम पर रखने का आग्रह किया, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रयास का आश्वासन दिया। सायण कुणाल ने कहा कि उनके पिता का सपना था कि गरीबों और वंचितों की सेवा निरंतर होती रहे। उन्होंने यह भी बताया कि महावीर मंदिर देश का पहला मंदिर है जहां दलित पुजारियों की नियुक्ति की गई।
जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल द्वारा दिखाया गया मार्ग समाज को लंबे समय तक दिशा देता रहेगा। कार्यक्रम में कई मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों, न्यायिक अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
इसके अलावा मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री रामकृपाल यादव, मंत्री संजय सिंह, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन आदि अपने विचार रखे। मौके पर डीजीपी विनय कुमार, अनिता कुणाल, सांसद शांभवी चौधरी सहित बड़ी संख्या ने राजनीति और सामाजिक लोग उपस्थित थे।
इनको मिला श्रवण कुमार पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार (₹1,00,000): शंभू चौधरी, पोस्टल पार्क
द्वितीय पुरस्कार (₹50,000): रवि संगम, कृष्णानगर, पटना
तृतीय पुरस्कार (₹25,000): प्रिय रंजन सैतव, आदर्श विहार कॉलोनी, रूकनपुरा
इसके अलावा समर्पण पुरस्कार (₹10,000) से अजय कुमार मुखर्जी (मोकिमपुर, परसा बाजार), श्रीमती पिंकी प्रियदर्शिनी सिंह (रामनगरी), तरूण कुमार (कंकड़बाग) और सिद्धेश्वर नगर (मैनपुरा ग्रीन हेरिटेज) को सम्मानित किया गया।
सायण कुणाल ने बताया कि महावीर मंदिर, पटना की ओर से यह पुरस्कार 2010 से दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य शारीरिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता की निःस्वार्थ सेवा करने वाले पुत्र-पुत्रियों को प्रोत्साहित करना है, ताकि समाज में पारिवारिक मूल्यों और संवेदनशीलता को बल मिले।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!