सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें और मीडिया ट्रायल खतरनाक
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें और मीडिया ट्रायल खतरनाक
शेखपुरा
शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर शेखपुरा समाहरणालय के मंथन सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस संगोष्ठी में पत्रकारिता के वर्तमान समय में बदलते स्वभाव विषय पर परिचर्चा की गई।
संगोष्ठी की अध्यक्षता शेखपुरा के जिला अधिकारी आरिफ अहसान ने की। मौके पर दीप प्रज्वलित कर जिला अधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी, वरीय उपसमाहर्ता सियाराम सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सौरभ भारती ने संगोष्ठी का शुभारंभ किया।
संगोष्ठी में अपने विचार रखते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि आजादी से पहले और आजादी के बाद मीडिया का कायाकल्प हो चुका है। मीडिया प्रभावी हुआ है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक और असत्य खबरों की वजह से यह खतरनाक भी हुआ है। कहा कि आज के समय में अखबार 90% सही पक्ष को रखता है । सभी पक्षों को नापतोल कर खबरों में रखा जाता है। अखबार अधिक विश्वसनीय है। उन्होंने सभी लोगों से सोशल मीडिया पर दो-तीन पक्ष को देखकर ही अपनी धारणा बनाने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी ने भी भ्रामक और असत्य खबरों को लेकर मीडिया कर्मियों को सतर्क किया और कहा कि सभी पक्ष को जानकर ही खबर को रखना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक ने मीडिया ट्रायल से बचने की सलाह दी और कहा कि मीडिया ट्रायल की डर से पुलिस पदाधिकारी निर्दोष को भी कभी-कभी जेल भेजने पर मजबूर हो जाते हैं।
एटीएम सियाराम सिंह ने कहा कि मीडिया ट्रायल बेहद खतरनाक है। उसमें पहले ही दोषी करार दे दिया जाता है। कहा कि मीडिया कभी-कभी डॉन को भी ईमानदार और जनता का सेवक बात कर पेश कर देती है । किसी की छवि को खराब करने में मीडिया एक मिनट भी देर नहीं करती है ।
सोशल मीडिया पर जो भ्रामक और सत्य खबरें होती है उसे भी जनता सही मान लेती है । इससे असत्य खबरों को परोसने से पहले हजार बार सोचना चाहिए।
संगोष्ठी में शेखपुरा जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष अजीत सिंह, महासचिव नवीन कुमार, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अरुण साथी, हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ संजय मेहता, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ गंगा कुमार, सम्बिल हैदर ने अपने-अपने विचार रखें।
इसमें बड़ी संख्या में मीडिया से जुड़े लोग शामिल हुए। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और उपसमाहर्ता के द्वारा पत्रकार , अरविंद कुमार, सनोज कुमार, संजय मेहता, गंगा केवट, शांति भूषण, दीपक कुमार, धीरज कुमार, अरविंद आनंद, रोहित सिंह, सूरज कुमार, राजकमल, कौशल किशोर , प्रदीप कुमार, सत्येंद्र शर्मा, चंदन कुमार, राजेश कुमार, रंजय कुमार इत्यादि मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!