• Sunday, 05 January 2025
बेलछी में बदमाशों ने दारोगा पर किया हमला, अंगुली तोड़ी

बेलछी में बदमाशों ने दारोगा पर किया हमला, अंगुली तोड़ी

DSKSITI - Small

बेलछी में बदमाशों ने दारोगा पर किया हमला, अंगुली तोड़ी

 

शेखपुरा

 

शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के बेलछी गांव में रविवार शाम बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया। घटना में दारोगा राजेंद्र राम की अंगुली टूट गई। पुलिस की यह टीम किसान राजेंद्र सिंह की धान की फसल कटवाने गई थी।

 

थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि घायल दारोगा का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। इस मामले में 7 नामजद समेत 9 बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजद आरोपियों में मृत्युंजय कुमार, शुभम कुमार और गौरव कुमार के नाम शामिल हैं।

 

घटना का कारण और हमले का विवरण

बताया गया कि किसान राजेंद्र सिंह के 7 बीघा खेत में लगी धान की फसल को ये बदमाश जबरन काटने से रोक रहे थे। किसान के लिखित आवेदन पर जब दारोगा राजेंद्र राम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो बदमाशों ने न केवल फसल कटने से रोका बल्कि पुलिस के साथ मारपीट भी की। इसी दौरान दारोगा की अंगुली टूट गई।

 

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने राइफल तानी

DSKSITI - Large

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों और पुलिस के बीच स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए राइफल तक ताननी पड़ी। इसके बाद बदमाश वहां से भाग गए।

 

घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला है। आरोप है कि बदमाश फसल काटने से इसलिए रोक रहे थे। 

 

 

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच किसान की फसल काटी गई। मामले की जांच जारी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like