• Wednesday, 21 January 2026
मंत्री ने अंबेडकर विद्यालय का किया निरीक्षण, छात्रा की तबीयत बिगड़ी

मंत्री ने अंबेडकर विद्यालय का किया निरीक्षण, छात्रा की तबीयत बिगड़ी

Vikas

मंत्री ने अंबेडकर विद्यालय का किया निरीक्षण, छात्रा की तबीयत बिगड़ी

शेखपुरा।

बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम सोमवार की देर शाम शेखपुरा पहुंचे। मंगलवार को एनडीए की बैठक में शामिल होने से पहले उन्होंने अतिथि गृह में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष विपिन मंडल, मनोज सिंहा सहित अन्य नेताओं द्वारा स्वागत किया।

इसके बाद मंत्री जनक राम ने जिला मुख्यालय स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय परिसर में संचालित अंबेडकर कल्याण विद्यालय का निरीक्षण किया। यह विद्यालय अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए आवासीय पढ़ाई की व्यवस्था करता है। निरीक्षण के दौरान एक छात्रा की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसे तत्काल सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

मंत्री ने विद्यालय की सुविधाओं और छात्राओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

वहीं, निरीक्षण के बाद मंत्री सदर अस्पताल पहुंचकर तबीयत खराब छात्र का भी हाल-चाल पूछा और चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उनके विभाग के द्वारा सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From