
शेखपुरा में मंत्री अशोक चौधरी ने कई नई परियोजनाओं को दी हरी झंडी

शेखपुरा में मंत्री अशोक चौधरी ने कई नई परियोजनाओं को दी हरी झंडी
शेखपुरा
ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार के माननीय मंत्री अशोक चौधरी ने आज शेखपुरा जिले के "मंथन सभागार" में विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा हेतु एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन तथा विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने मंत्री का गुलदस्ता और पौधा भेंटकर स्वागत किया।
सड़क निर्माण पर जोर
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिले में 115 सड़कें (कुल 166.432 किमी) और 21 पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने सभी सड़कों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने तथा उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। घाटकुसुम्भा प्रखंड के आलापुर गाँव को मानसून में भी प्रखंड से जोड़ने के लिए नए पुल के निर्माण की मंजूरी दी गई।
शेखोपुरसराय के बेलाव पंचायत (आजाद नगर) में जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला कुमारी के अनुरोध पर भी पुल बनाने हेतु डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने का आदेश दिया गया।

कुसुम्भा-हुसैनाबाद* सड़क के चौड़ीकरण को मंजूरी मिली।
कुसुम्भा-जखराज स्थान-एकसारी बीघा को जोड़ने वाली नई सड़क बनाने पर चर्चा हुई, जिससे शेखोपुरसराय और नवादा से आने वाले वाहन सीधे जमुई-लखीसराय पहुँच सकेंगे। ग्रामीण कार्य विभाग का एक नया कार्यालय शेखपुरा में बनाया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है।
मंत्री ने 100 से अधिक जनसंख्या वाले बसावट क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए सड़क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, अस्पतालों और प्रमुख स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों के रखरखाव पर ध्यान देने का आग्रह किया।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!