
लाखों का चूना लगाकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी फरार, महिलाओं का प्रदर्शन

लाखों का चूना लगाकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी फरार, महिलाओं का प्रदर्शन
शेखपुरा
शताक्षी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के द्वारा महिलाओं को कर्ज देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। महिलाओं को इस हथकंडे के जाल में फंसा कर ठगी का भी शिकार बनाया जा रहा है । शेखपुरा में ऐसे ही एक मामले में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के द्वारा महिलाओं को ठगी का शिकार बना कर लाखों रुपए लेकर, ब्रांच में ताला लगाकर, भगाने का मामला प्रकाश में आया है ।
इस मामले में जानकारी देते हुए शेखपुरा के भोजडीह रोड स्थित पटेल चौक पर माइक्रोफाइनेंस कंपनी की शाखा के आगे प्रदर्शन कर रही महिला बरबीघा, नसीबचक, करकी, धानोल निवासी रीना, प्रियंका, कविता, खुशबू इत्यादि ने बताया कि उन लोगों से प्रमोद , अनीश, विवेक, विनोद ने संपर्क किया।
कहा कि 40 हजार रुपए का कर्ज दिया जाएगा। जिसमें किसी तरह का सूद नहीं लिया जाएगा । इस प्रलोभन में वे लोग आ गए। ₹5000 एडवांस में उन लोगों ने लिया। कहा कि ₹2000 लौटा दिया जाएगा। ₹3000 का इलेक्ट्रॉनिक सामान गिफ्ट में दिया जाएगा जिसमें कूलर, पंखा इत्यादि शामिल रहेगा ।

पिछले कई दिनों से ब्रांच में ताला लटक गया। कंपनी का ताला नहीं खुल रहा है। सभी बैंक के कर्मचारियों का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है। किसी तरह की जानकारी नहीं मिल रही। बताया जाता है कि यह कंपनी शताक्षी माइक्रो क्रेडिट फाउंडेशन के नाम से बोर्ड लगाकर इस ठगी को अंजाम दिया है।
उधर, इस संबंध में शेखपुरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद सिंहा ने कहा कि इस संबंध में उन्हें अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस में आवेदन देने के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस कार्यवाही करेगी।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!