
केंद्रीय विद्यालय खोलने पर NDA के दो MP आमने सामने, कहां खुलेगा हो गया साफ

केंद्रीय विद्यालय खोलने पर NDA के दो MP आमने सामने, कहां खुलेगा हो गया साफ
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में जमुई लोकसभा के सांसद और नवादा लोकसभा के सांसद केंद्रीय विद्यालय के मुद्दे पर आमने-सामने हो गए हैं। इस मामले में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का भी हस्तक्षेप सामने आने की चर्चा है।
दरअसल, पूरा मामला पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खोले जाने को लेकर है ।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खोले जाने को लेकर नवादा के बीजेपी के एमपी विवेक ठाकुर बरबीघा विधानसभा के शेखोपुरसराय में पहुंचकर केंद्रीय विद्यालय की टीम और स्थानीय प्रशासन के साथ स्थल निरीक्षण किया और इसे चयनित करने के लिए प्रस्तावित किया गया।
इस आशय की खबर जब मीडिया में निकली तो शेखपुरा नगर मुख्यालय में इसे खोलने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव ने सर्वप्रथम आवाज उठाई । उसके बाद इसको लेकर अन्य नेताओं ने भी आवाज बुलंद किया।
इसी में जमुई से सांसद अरुण भारती ने हस्तक्षेप किया और चिराग पासवान के हवाले से इस मामले में नया मोड़ आ गया।
मंगलवार को शेखपुरा पहुंचकर अरुण भारती जिला अधिकारी आरिफ अहसन से मिले और प्रेस वार्ता में बताया कि शेखपुरा नगर क्षेत्र के कटनी कोल में केंद्रीय विद्यालय खुलेगा।
न हों दुखी.... न हों निराश....।
— Vivek Thakur (@_vivekthakur) August 28, 2025
पूरे शेखपुरा जिला में आएगी खुशहाली।
चाहे वह बरबीघा हो या शेखपुरा...।
अगले सप्ताह आऊंगा और केंद्रीय विद्यालय पर जिले को दोहरी सौगात की कार्यरत प्रक्रिया से अवगत कराउंगा।
काम अधिक, बातें कम...।

इस विरोधाभास के बीच विवेक ठाकुर ने एक पोस्ट करके पूरे स्थिति को स्पष्ट कर दिया।
विवेक ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बरबीघा को भी खुशी होगी और शेखपुरा में भी खुशी होगी।
दोहरी सौगात की बात उन्होंने कहा है । इससे लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों जगह केंद्रीय विद्यालय खुलेगा।

उधर , सोशल मीडिया पर जिला अधिकारी के द्वारा बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव को लिखा एक पत्र भी वायरल हो गया है।
पत्र में लिखा गया है कि केंद्रीय विद्यालय अस्थाई संचालन के लिए चेवाड़ा को चिन्हित किया गया था और इसकी अनुशंसा भेजी गई थी परंतु अब इसे बदलकर से शेखोपुरसराय के नीमी कॉलेज में इसको संचालित करने की अनुशंसा की गई। मतलब यह की अस्थाई रूप से केंद्रीय विद्यालय का संचालन इसी कॉलेज में होगा।
उधर, शेखपुरा विधानसभा और बरबीघा विधानसभा में दो दिग्गज नेताओं के बीच केंद्रीय विद्यालय एक बड़ा मुद्दा बन गया है। दोनों में आपसी खींचतान का परिणाम क्या होगा, इस पर सोशल मीडिया पर बहस चल रही है । जबकि एमपी विवेक ठाकुर ने अगले सप्ताह क्षेत्र में पहुंचकर स्थिति स्पष्ट करने की बात इंटरनेट मीडिया पर लिख दिया है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!