 
                        
        प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी, पीएम-किसान उत्सव दिवस’
 
            
                प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी, पीएम-किसान उत्सव दिवस’
शेखपुरा, 2 अगस्त:
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से देशभर के किसानों के खातों में अंतरित की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस किस्त का शुभारंभ किया। इस अवसर को ‘पीएम-किसान उत्सव दिवस’ के रूप में मनाया गया।
शेखपुरा जिले में इस अवसर पर व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले के सभी पंचायतों में ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारी (VNO) के माध्यम से, प्रखंड स्तर पर प्रखंड कृषि कार्यालय में और जिला स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र, अरियरी में मुख्य आयोजन हुआ। इन आयोजनों में कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। किसानों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को लाइव देखा और सुना।
राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में हुआ, जिसमें शेखपुरा जिले से चयनित 35 किसान प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
शेखपुरा जिले में कुल 42,291 किसान प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर पंजीकृत हैं, जिनमें से 41,645 किसानों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है। इन सभी पात्र किसानों को 20वीं किस्त की राशि प्रधानमंत्री द्वारा सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई।
 
                                
                                
                                                
इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति वर्ष ₹6,000 की आर्थिक सहायता तीन किश्तों में दी जाती है, जिससे उनकी कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता मिलती है। 20वीं किस्त जारी होने से किसानों में हर्ष और उत्साह का
माहौल है।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            