 
                        
        फोटोग्राफी एग्जीबिशन की तैयारी को लेकर बैठक
 
            
                फोटोग्राफी एग्जीबिशन की तैयारी को लेकर बैठक
शिवकुमार पाठक/शेखपुरा
रविवार को शेखपुरा में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के द्वारा पटना में होने वाले फोटोग्राफी एग्जिबिशन की तैयारी को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भी शामिल हुए।
इसमें पटना के गांधी मैदान में होने वाले 21, 22 और 23 अक्टूबर के फोटोग्राफी एग्जीबिशन के बारे में सभी को जानकारी दी गई। साथ ही साथ बताया गया कि फोटोग्राफी में देशभर प्रमुख कंपनियों के कैमरा और फोटोग्राफी से संबंधित सभी उपकरण मौजूद रहेंगे।
नई तकनीक और नए तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस एग्जीबिशन में फोटोग्राफर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि फोटोग्राफर यदि बेहतर फोटोग्राफी करेंगे उनके व्यवसाय में वृद्धि होगी और उनकी आमदनी भी बढ़ेगी। इसी को लेकर एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस एग्जीबिशन के माध्यम से फोटोग्राफी के नए-नए तरीके की जानकारी फोटोग्राफरों को दी जाएगी। मौके पर अध्यक्ष श्रवण कुमार, सचिव संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी दीपक बाबू, कैमरामैन शंकर कुमार, भारत कुमार, मुरारी कुमार इत्यादि मौजूद थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            