 
                        
        स्कूली बच्चियां बनाती है मध्याह्न भोजन, प्रधानाध्यापक ने कहा सुरक्षा के लिए व्यस्त रखते हैं।
 
            
                अरियरी/शेखपुरा।
कसार मध्य विद्यालय में स्कूली बच्चियों में मध्याह्न भोजन का काम करवाया जाता है। देखिये कैसे मध्याह्न भोजन में खाना बनाने के लिए स्कूली बच्चियों को काम में लगाया गया। यह नजारा शनिवार को कसार मध्य विद्यालय में सामने आया।

स्कूली बच्चियों को स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने के क्रम में आलू इत्यादि छीलने में मध्याह्न भोजन बनाने वाले कर्मियों की मदद करती देखी गई।
वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बच्चियों ने कहा कि उनको स्कूल के द्वारा ऐसा करने के लिए निर्देश दिया जाता है इसीलिए वह ऐसा करती है।
जबकि संबंध में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने कहा कि स्कूल की बच्चियां क्लास छोड़कर इधर-उधर छुट्टी में खेलने लगती है जिससे परेशानी होती है और इसी को लेकर सुरक्षा के ख्याल से स्कूल के कामों में बच्चियों को सहायता ली जाती।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            