• Tuesday, 11 March 2025
शादी डॉट कॉम पर शादीशुदा युवक ने बीएसएफ महिला जवान को फंसाया, यौ/न शोषण और 14 लाख की ठगी

शादी डॉट कॉम पर शादीशुदा युवक ने बीएसएफ महिला जवान को फंसाया, यौ/न शोषण और 14 लाख की ठगी

stmarysbarbigha.edu.in/
 शादी डॉट कॉम पर शादीशुदा युवक ने बीएसएफ महिला जवान को फंसाया, यौ/न शोषण और 14 लाख की ठगी  
 
 शेखपुरा 
 
ऑनलाइन विवाह वेबसाइटों पर सतर्क रहने की जरूरत है! शेखपुरा में शादी का झांसा देकर बीएसएफ की एक महिला जवान से 14 लाख रुपये ठगने और यौ/न शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मंगलवार को शेखपुरा थाना में आरोपी युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शेखपुरा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महिला जवान की शिकायत पर शेखपुरा नगर क्षेत्र के अहियापुर निवासी आयुष कुमार गौतम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है।
 

 शादी डॉट कॉम पर हुआ संपर्क, फिर बढ़ी नजदीकियां

 
प्राथमिकी के अनुसार, झारखंड के रांची जिले के सिल्ली थाना क्षेत्र की रहने वाली बीएसएफ महिला जवान की 2020 में इंटरनेट के विवाह पोर्टल  शादी डॉट कॉम के माध्यम से आरोपी आयुष कुमार गौतम से पहचान हुई थी। 2021 में युवती की बीएसएफ में नौकरी लग गई। इस दौरान आयुष ने स्वयं को कुंवारा बताकर शादी का वादा किया और शेखपुरा बुलाकर संबंध बनाए।
 

 यौ/न शोषण और लाखों की ठगी 

 
प्रशिक्षण के दौरान आयुष ने अलग-अलग तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से महिला जवान से 4 लाख रुपये लिए। मई 2022 में उसने खुद का व्यवसाय शुरू करने के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग की, जिसे महिला जवान ने व्यक्तिगत ऋण लेकर चार अलग-अलग चेक के माध्यम से दिया।
DSKSITI - Large

कुल 14 लाख रुपये ठगने के बाद आयुष ने महिला जवान से बातचीत बंद कर दी। बाद में महिला जवान को पता चला कि आयुष पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है।
 

शादी वेबसाइट पर रहें सतर्क 

 
यह मामला ऑनलाइन विवाह वेबसाइटों के जरिए हो रही ठगी और धोखाधड़ी को उजागर करता है। ऐसे प्लेटफॉर्म पर संपर्क बनाते समय लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि वे जालसाजों के झांसे में न आएं।
 
 पुलिस कर रही छापेमारी 
थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like