 
                        
        अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक सहित कई लोग फिर मिले संक्रमित
 
            
                अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक सहित कई लोग फिर मिले संक्रमित
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में कोविड-19 की तीसरी लहर में कई लोगों के संक्रमित मिलने की लगातार मामले सामने आ रहे है। बरबीघा रेफरल अस्पताल के एक चिकित्सक जहां पहले संक्रमित पाए गए थे वही शेखुपुर सराय के चिकित्सा प्रभारी भी संक्रमित मिले हैं। इस बात की पुष्टि उनके द्वारा की गई है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात्रि तेज बुखार हुआ । बुधवार को जब उन्होंने एंटीजन से जांच किया तो भी पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि नीमी गांव की एक महिला और उनका पुत्र भी पॉजिटिव पाया गया है।

वहीं इसी अस्पताल में जांच में एक अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी और बगल के नवादा जिले के बाली गांव का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला । उधर इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के डीपीएस श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि शेखपुरा सदर प्रखंड में rtpcr जांच में दो लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि अरियरी में 1 लोग संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की बात कही गई है। दवाई भी दी गई है और उचित निर्देशन और मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है। वहीं मंगलवार को एक महिला कैदी जेल जाने से पहले पॉजिटिव पाई गई थी जबकि दूसरे दिन भी एक कैदी पॉजिटिव पाया गया। बताया कि पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर इसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाना था इससे पहले जांच में पॉजिटिव पाया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            