 
                        
        पुलिस अधीक्षक सहित कई पदाधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी है पॉजिटिव, रहिए सतर्क
 
            
                पुलिस अधीक्षक सहित कई पदाधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी है पॉजिटिव, रहिए सतर्क
शेखपुरा
जिले में कोविड-19 का संक्रमण भी तेजी से फैलता जा रहा है। कई लोग संक्रमित हो रहे हैं। संक्रमण का यह आंकड़ा प्रत्येक दिन बढ़ता ही जा रहा है। एक सौ के आसपास प्रत्येक दिन संक्रमित लोग मिल रहे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गए हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस पदाधिकारी, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी बड़ी संख्या में संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले अपर अनुमंडल पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम, बैंक कर्मी सहित कई पदाधिकारी संक्रमित हो गए थे। पदाधिकारियों के संक्रमित होने की वजह से कोविड-19 संक्रमण में रोको टोको अभियान पर असर पड़ा है और बाजारों में टोकोटोको अभियान भी नहीं चल पा रहा है।
उधर स्वास्थ्य कर्मी में सदर अस्पताल के प्रभारी भी संक्रमित हो गए थे और उनकी स्थिति बिगड़ गई थी हालांकि उन्हें आप स्वस्थ बताया जा रहा है। बरबीघा अस्पताल में प्रशासनिक पदाधिकारी सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कई चिकित्सक संक्रमित पाए गए हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग में भी इसका काफी असर पड़ा है। स्वास्थ्य कर्मी के संक्रमित होने से मरीजों के इलाज और संक्रमण की जांच का काम भी प्रभावित हुआ है।
नगर परिषद के अधिकारी और कर्मी के भी संक्रमित होने की सूचना मिल रही है। इस वजह से नगर परिषद में भी रोको टोको अभियान पर असर पड़ा है। लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील पदाधिकारी के द्वारा लगातार की जा रही है। जिला अधिकारी के द्वारा भी लोगों से यह अपील की जाती रही है कि घरों से बिना वजह लोग नहीं निकले। भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं जाएं और लोग शारीरिक दूरी बनाकर रखें । हालांकि बाजार में लग्न का मौसम होने की वजह से भीड़-भाड़ भी लग रही है और लोग शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं कर रहे हैं । कई लोग बिना वजह के ही बाजार में घूमते देखे जा रहे हैं जिससे संक्रमण के और तेजी से फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            