• Saturday, 23 November 2024
महागठबंधन: नजर नहीं आ रहे गठबंधन के नेताजी, गुटबाजी और भीतरघात की कहानी.

महागठबंधन: नजर नहीं आ रहे गठबंधन के नेताजी, गुटबाजी और भीतरघात की कहानी.

DSKSITI - Small

न्यूज़ डेस्क/बरबीघा

नवादा लोकसभा के बरबीघा विधानसभा में महागठबंधन के कार्यालय खुलने की तो सूचना है परंतु महा गठबंधन के नेता चुनाव प्रचार में नजर नहीं आ रहे है।

नजर नहीं आ रहा गठबंधन

उधर कांग्रेस के कभी गढ़ रहा इस विधानसभा में कांग्रेस के कोई भी नेता और कार्यकर्ता कहीं दिखाई नहीं दे रहे। गठबंधन के अन्य पार्टियों के नेता भी नजर नहीं आते।

मनाने की कवायद तेज

स्थानीय स्तर पर पकड़ रखने वाले राजनीतिक रूप से सक्रिय एक नेता के महागठबंधन के पक्ष में लाने की कवायद जोर-शोर से हो रही है जबकि उन्होंने अभी अपना पत्ता नहीं खोला है। सूत्र बताते हैं कि उनका झुकाव महागठबंध न की तरफ ही है और राजनीतिक कैरियर के रूप में भी इस तरफ देख रहे हैं।

अपने है पराये

वैसे में बरबीघा विधान के राजनीतिक रूप से सक्रिय राष्ट्रीय जनता दल के नेता किनारे लगे हुए। एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पार्टी के अंदरूनी गुटबाजी की वजह से यह हो रहा है।

बताने के पूर्व राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व जिला अध्यक्ष बालेश्वर यादव एक गुट के कमान संभाले हुए हैं जबकि राष्ट्रीय जनता दल के नेता विजय सम्राट दूसरे गुट की कमान में है।

वर्तमान जिला अध्यक्ष विजय यादव उसका नेतृत्व कर रहे हैं और वही चुनाव प्रचार में लगे हुए।

चहल पहल नहीं

कार्यालय खोल लिए जाने के बाद भी वहां स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं की चहल-पहल बहुत कम ही देखी जा रही हैं जबकि महागठबंधन के अन्य पार्टियों की बात करें तो कांग्रेस के एक भी नेता स्थानीय स्तर पर सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं।

DSKSITI - Large

किधर है नेता जी

स्थिति यह के महागठबंधन के एक जनप्रतिनिधि भी अभी तक खुलकर कहीं सामने नहीं आए है। इस सब का नुकसान भी महागठबंधन को निश्चित रूप से उठाना पड़ेगा।

जाति आधारित गांव में वोट मांग रहे नेता

महागठबंधन के नेता जाति आधारित गांव में जाकर ही वोट मांगने का काम कर रहे हैं। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जातीय गोलबंदी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता स्पष्ट सोच रखते हुए केवल अपने समर्थक जातियों के गांव में जाकर ही वोट मांगने का काम कर रहे हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From