 
                        
        Live : लॉक डाउन – पीएम के अपील पर सुबह से ही हरकत में है पुलिस
 
            
                शेखपुरा
जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री के अपील के बाद बुधवार की सुबह से ही पुलिस हरकत में है। पुलिस वाले सुबह से ही वाहनों के आवाज में आवागमन को रोकने के लिए लोगों को रोक रही है और उससे आवश्यक जानकारी लेकर ही आगे बढ़ने दे रही है।


सुबह चांदनी चौक पर पुलिस वालों के द्वारा बाइक सवार को रोका गया और फिर पूछताछ की गई। उधर स्टेशन रोड में सुबह में कुछ वाहनों के आवागमन को देखते हुए पुलिस विभाग फिर वहां भी हरकत में आई और अनावश्यक गतिविधि करने वालों से पूछताछ कर रही है और अनावश्यक रूप से आने जाने वालों को कहीं-कहीं डंडे भी लग रहे हैं।
 
                                
                                
                                                11 लॉक पॉइंट
उधर इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि शेखपुरा जिले में लॉक डाउन के लिए 11 पॉइंट बनाए गए हैं। इस लोक डाउन पर पुलिसवाले तैनात रहेंगे और लोगों के आवागमन को रोका जाएगा। इसमें बरबीघा में तीन, चेवाड़ा और शेखोपुर सराय में एक एक पॉइंट बनाए गए हैं। शेखपुरा नगर में चांदनी चौक, दल्लू चौक, बुधौली, महादेव स्थान, गिरहिंडा चौक पर पॉइंट बनाया गया है। बरबीघा में श्री कृष्ण चौक, महावीर मोड और अंदर बाजार में पॉइंट बनाया गया है।



इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            