• Sunday, 31 August 2025
भीषण आंधी पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जगह पेड़ उखाड़े, कई लोग जख्मी, रोड जाम

भीषण आंधी पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जगह पेड़ उखाड़े, कई लोग जख्मी, रोड जाम

stmarysbarbigha.edu.in/

भीषण आंधी पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जगह पेड़ उखाड़े, कई लोग जख्मी, रोड जाम 

 

शेखपुरा 

 

 

शेखपुरा जिले में भीषण आंधी पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया । किसानों को भारी नुकसान हुआ। वहीं कई जगह पेड़ भी उखड़ कर गिर गए जिससे कुछ लोग जख्मी हुए हुए हैं। 

भीष्म आंधी पानी से गेहूं के फसल को भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि यह भीषण आंधी पानी गुरुवार की शाम में आई और शाम में ही रात्रि जैसा नजारा हो गया । 

चारों ओर अंधकार छा गया और तेज हवा से कई पेड़ भी उखड़ कर गिर गए।

 

 

आंधी पानी की वजह से सदर अस्पताल में भी भारी नुकसान हुआ । सदर अस्पताल में हाल ही में बनाया एक चाहर दीवार टूटकर गिर गई । वहां पर का एक छोटा सा पानी का टंकी भी टूट गया । वहीं अस्पताल का एक बोर्ड भी टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया। इसी तरह का शेखपुरा नगर परिषद में नुकसान देखने को मिला। टाउन थाना के पास पेड़ टूट कर गिर गए। जिससे आवागमन बाधित हुआ जबकि सड़कों पर जगह-जगह टूटे हुए पेड़ बिखरे मिले। 

DSKSITI - Large

माटोखार के पास भी सड़कों पर पेंट टूट कर गिर गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ। 

 

 शेखपुरा बरबीघा रोड में राजोपुर गांव के पास एक बड़ा सा पेड़ बीच रोड पर आकर गिर गया जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया और सड़कों पर वाहनों लंबी लाइन लग गई । 

 

स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ को हटाने का प्रयास किया गया परंतु वह असफल रहे। जबकि बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ले में एक तार का पेड़ टूट कर झोपड़ी पर गिर गया जिससे झोपड़ी में रहने वाली जाहिद बखो की बहु गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला को स्थानीय अस्पताल में भेजा गया जहां से उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए पावा पुरी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं तार के पेड़ के टूटकर गिरने से कुछ अन्य परिवार के सदस्य भी जख्मी हुए।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like