• Friday, 22 November 2024
रसूखदार को छोड़ देती है और गरीब आदमी से पुलिस बसूलती जुर्माना , वाह जी वाह

रसूखदार को छोड़ देती है और गरीब आदमी से पुलिस बसूलती जुर्माना , वाह जी वाह

DSKSITI - Small

रसूखदार को छोड़ देती है और गरीब आदमी से पुलिस बसूलती जुर्माना , वाह जी वाह

बरबीघा

शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना के सामने में यह नजारा देखने को मिला। आप वीडियो में भी इस नजारा को देख सकते हैं। दरअसल शनिवार को वाहन चेकिंग और मास्क की चेकिंग अभियान चल रही थी। इस अभियान में पुलिस के पदाधिकारी भी लगे हुए थे पुलिसकर्मी लगे हुए थे। बाइक सवार को रोककर जुर्माना लगाया जा रहा था। जुर्माना लगाने के बाद मास्क भी दिया जा रहा था।

इसी कड़ी में रसूखदार के लिए अलग कानून और आम आदमी के लिए अलग कानून का नजारा देखने को मिला । यह नजारा आंखों देखी स्थिति है। जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं।

 

एक बड़ी लापरवाही भी दिखी। जबकि एक बुलेट बाइक पर तीन किशोरी सवार थे। हेलमेट भी चालक ने नहीं लगाया। ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होगा। और मास्क भी नहीं पहन रखा । परंतु रसूखदार होने की वजह से पुलिस ने उसे जाने दिया। पूछने पर इमरजेंसी बताया।

जबकि आम लोग किसी तरह की इमरजेंसी की बात कहे पुलिस वाले उस पर ध्यान नहीं देते और परेशान होकर लोग रह जाता है।

कोविड-19 महामारी में मास्क लगाने को लेकर जुर्माना अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता को लेकर या बेहतरीन अभियान है परंतु चेहरा देखकर जब किसी से जुर्माना वसूली होगी और किसी को जाने दिया जाएगा तो लोग सवाल करते हैं।

DSKSITI - Large

यह एक बड़ी लापरवाही है। कम उम्र के लड़के इसी वजह से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ठीक शनिवार की शाम में बरबीघा बाजार निवासी 15 वर्ष का किशोर विनायक मौत के मुंह में चला गया । बाइक चला रहा था। अभिभावकों की भी इसमें गलती रहती है । परंतु कानून इसी के लिए बनता है । कानून तोड़ने वालों पर सख्ती के लिए। कानून के अनुसार कम उम्र के लड़के बाइक चलाते हैं तो ₹25000 का जुर्माना, हेलमेट भी नहीं लगाया गया। ट्रिपल लोडिंग भी थी। सभी को जाने दिया गया । इस तरह की लापरवाही कम उम्र के बच्चों के लिए खतरनाक साबित होता है। और अंततः उन्हें मौत के करीब ले जाती है। रसूखदार के लिए अलग कानून इसी का नमूना है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From