• Thursday, 25 April 2024
इनसे सीखिए: पिता की मौत के बाद बेची सब्जी और बीपीएससी में हो गया सफल

इनसे सीखिए: पिता की मौत के बाद बेची सब्जी और बीपीएससी में हो गया सफल

DSKSITI - Small

इनसे सीखिए: पिता की मौत के बाद बेची सब्जी और बीपीएससी में हो गया सफल

शेखपुरा।
सफलता की कहानी सभी की अपनी अपनी होती है। सभी का अपना अपना संघर्ष होता है, परंतु यह कहावत हमेशा चरितार्थ होता है कि पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। हौसले से उड़ान भरने का एक और उदाहरण शेखपुरा जिला मुख्यालय में सामने आया है। यहाँ एक युवक ने बीपीएससी में सफलता हासिल की है। युवक के पिता का निधन हो गया, जिसके बाद युवक ने फुटपाथ पर सब्जी बेचकर पढ़ाई जारी रखी।
संघर्ष का यह दौर चलता रहा। सब्जी बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण युवक के द्वारा किया गया। आज युवक ने बीपीएससी में सफलता हासिल कर अपनी कामयाबी का परचम लहरा दिया है। इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि शेखपुरा नगर परिषद के महादेव नगर मोहल्ला निवासी महेश कुमार ने 66 में बीपीएससी परीक्षा में 130वां रैंक हासिल किया है। उन्हें प्रोबेशन ऑफिसर का पद मिला है। महेश कुमार के इस सफलता को लेकर नगर में खूब चर्चा हो रही है। बताया गया कि रेलवे के ग्रुप डी में भी महेश ने सफलता हासिल कर ली थी और अभी भुवनेश्वर में पोस्टिंग है और वहाँ नौकरी कर रहा है। इसी बीच बीपीएससी की परीक्षा देने के बाद इसमें भी सफलता हासिल कर ली है। बता दें कि महेश कुमार के द्वारा शेखपुरा के गिरहिंडा के फुटपाथ पर सब्जी बेचने का लगातार काम किया गया है। युवक के सफलता पर सामाजिक कार्यकर्ता व ब्रजेश कुमार सुमन इत्यादि ने हार्दिक बधाई दी है।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like