
शेखपुरा में होमगार्ड बहाली का अंतिम चरण संपन्न, महिला अभ्यर्थियों ने दिखाया जोश

शेखपुरा में होमगार्ड बहाली का अंतिम चरण संपन्न, महिला अभ्यर्थियों ने दिखाया जोश
शेखपुरा, 15 मई 2025 — शेखपुरा जिले में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया का अंतिम चरण आज संपन्न हुआ। 14 और 15 मई को आयोजित दो दिवसीय चयन प्रक्रिया में महिला अभ्यर्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षण और मेडिकल जांच जैसे चरणों को पार करने के लिए उम्मीदवारों में उत्साह देखने को मिला।
14 मई को कुल 1041 महिला अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 956 ने सफलतापूर्वक दौड़ पूरी की। दौड़ के बाद ऊंचाई मापी गई, जिसमें 224 अभ्यर्थियों को मानक से कम पाए जाने पर अयोग्य घोषित कर दिया गया। शेष 727 अभ्यर्थियों ने ऊंची कूद, लंबी कूद और शॉट पुट जैसी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया और अंत में मेडिकल जांच की गई।
आज 15 मई को हुए अंतिम चरण में 341 महिला अभ्यर्थियों ने निर्धारित समय में दौड़ पूरी की। ऊंचाई माप के दौरान 53 अभ्यर्थी न्यूनतम मानक से कम होने के कारण चयन प्रक्रिया से बाहर हो गईं। इसके बाद 288 अभ्यर्थियों ने अगले चरणों—ऊंची कूद, लंबी कूद और शॉट पुट—में भाग लिया और उनका मेडिकल परीक्षण जारी है।
पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शेखपुरा स्वयं स्थल पर उपस्थित रहकर निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जिससे चयन प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।
रिपोर्ट: शेखपुरा संवाददाता





Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!