लाला बाबू पुलिस एकादश ने श्री बाबू नागरिक एकादश को मैत्री क्रिकेट में किया पराजित
लाला बाबू पुलिस एकादश ने श्री बाबू नागरिक एकादश को मैत्री क्रिकेट में किया पराजित
बरबीघा:
नव वर्ष के अवसर पर बरबीघा चौपाल द्वारा कॉलेज मैदान में आयोजित पुलिस और नागरिक मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस एकादश ने नागरिक एकादश को जबरदस्त शिकस्त दी। श्री बाबू नागरिक एकादशी और लाल बाबू पुलिस एकादश के बीच मुकाबले में लाल बाबू पुलिस एकादश ने 88 रन से नागरिक एकादशी को पराजित किया।
पुलिस एकादश टीम की कप्तानी सहायक पुलिस अधीक्षक डा राकेश कुमार ने किया
जबकि नागरिक के एकादश टीम की कप्तानी संजीव कुमार गब्बू ने किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस एकादश की टीम ने 15 ओवर में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 175 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें पंकज कुमार ने सर्वाधिक 95 रन का योगदान दिया।
वहीं कप्तानी पारी खेलते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक ने भी 35 रन का बेहतरीन सहयोग दिया। बरबीघा के थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, मिशन थाना अध्यक्ष विवेक चौधरी, एसआई शंकर कुमार ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। नागरिक एकादश की तरफ से चिंटू कुमार ने दो, संजीव ने एक, रितेश ने एक विकेट लिए।
नागरिक एकादश की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे टीम में अविनाश कुमार काजू और रजनीश कुमार की जोड़ी खास नहीं कर सकी। वहीं विकास कुमार ने 20 धर्मवीर कुमार ने 19 रन का योगदान दिया। बल्लेबाजी में भी पंकज कुमार ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इसमें अतिथि के रूप में बरबीघा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शिव कुमार, पूर्व सेवानिवृत्ति सिविल सर्जन डा कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह उपस्थित रहे।
विजेता, उप विजेता और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अतिथियों के द्वारा दिया गया। वहीं सहायक पुलिस अधीक्षक डा राकेश कुमार सहित अन्य का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया।
इस खेल में शांति भूषण मुकेश, दीपक कुमार, सतीश कुमार, गणनायक मिश्र, अमित लोहानी, अभिषेक कुमार, रंजन कुमार, नीरज कुमार इत्यादि का सहयोग रहा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!